शाहरुख के गाने के मैशअप पर झूमीं सुहाना, दुआ लीपा ने मुंबई में बिखेरा अपना जादू
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 12:38 PM (IST)
नारी डेस्क: 30 नवंबर को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (MMRDA मैदान) में इंटरनेशनल पॉपस्टार Dua Lipa का म्यूजिक कंसर्ट हुआ। यह इवेंट Zomato Feeding India Concert का हिस्सा था। Dua Lipa ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। खास बात यह रही कि इस इवेंट में बॉलीवुड और बिजनेस जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
राधिका अंबानी की मौजूदगी
मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी इस कंसर्ट में शामिल हुईं। ब्लैक आउटफिट में राधिका ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हालांकि, उन्होंने मीडिया के कैमरों से दूरी बनाए रखी, लेकिन उनकी एक हल्की झलक फैंस को देखने को मिली।
महेश बाबू की पत्नी और बेटी की एंट्री
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर भी अपनी बेटी सितारा के साथ कंसर्ट में पहुंचीं। दोनों ने पैपराजी के लिए पोज दिए। सितारा ने ग्रे ऑफ-शोल्डर शिमरी ड्रेस पहनी थी, जबकि नम्रता ब्लैक कॉर्सेट आउटफिट में नजर आईं।
नेहा और आयशा शर्मा ने भी की शिरकत
एक्ट्रेस नेहा शर्मा और उनकी बहन आयशा शर्मा भी इस शानदार इवेंट का हिस्सा बनीं। नेहा ने डेनिम शॉर्ट्स और जैकेट में स्टाइलिश लुक कैरी किया, जबकि आयशा ब्लैक टॉप और जीन्स में काफी खूबसूरत लग रही थीं।
रणवीर शौरी भी बेटे के साथ पहुंचे
'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम एक्टर रणवीर शौरी भी इस कंसर्ट में नजर आए। उनके साथ उनके बेटे भी शामिल हुए। पिता-पुत्र की जोड़ी ने इवेंट का खूब आनंद लिया।
Dua Lipa ने पेश किया शाहरुख खान का मैशअप
Dua Lipa ने कंसर्ट के दौरान एक शानदार मैशअप परफॉर्म किया, जिसमें उनका हिट गाना 'Levitating' और शाहरुख खान का गाना 'वो लड़की जो' शामिल था। इस परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया।
Suhana Khan का रिएक्शन
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी इस कंसर्ट की दीवानी हो गईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर Dua Lipa के मैशअप का वीडियो शेयर किया और खुशी जाहिर की। उन्होंने पोस्ट में एक्साइटमेंट भरे इमोजी भी जोड़े।
Dua Lipa का जलवा
Dua Lipa की एनर्जी और परफॉर्मेंस ने इस कंसर्ट को यादगार बना दिया। न केवल उनके गानों ने लोगों को झूमने पर मजबूर किया, बल्कि उनकी भारत में मौजूदगी ने फैंस को एक खास अनुभव दिया।
यह कंसर्ट बॉलीवुड और पॉप म्यूजिक के संगम का बेहतरीन उदाहरण था, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।