खूब लाइमलाइट में रही थी बॉलीवुड एक्ट्रेस की वेडिंग ड्रेस, कौन सा आऊटफिट रहा आपका फेवरेट?

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 02:24 PM (IST)

अपनी शादी के दिन हर लड़की डिजाइनर लहंगा पहनने का सपना देखती है क्योंकि डिजाइनर लहंगे अलग स्टाइल स्टेटमेंट देते है। लड़कियां अपनी शादी के लहंगे की सिलेक्शन व डिजाइनिंग आइडियाज, पहले ही सोच लेती है। वहीं कुछ अपनी फेवरेट दीवाज व सेलिब्रिटी के वेडिंग ड्रेस से इम्प्रेस होकर अपना वेडिंग लहंगा चूज करती हैं। बजट कम होने के कारण अगर आप अपनी शादी के लिए डिजाइनर लहंगा नहीं खरीद पा रही हैं तो क्या हुआ? आपको इनकी कॉपी मार्कीट में आसानी से मिल जाएंगी जोकि आपको सेलिब्रिटीज वाली ही लुक देंगे। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड दीवाज के वेडिंग ड्रेस दिखाते हैं जिनसे आपको वेडिंग आउटफिट डिजाइन्स व कलर आइडियाज मिलेंगे। इन टिप्स की मदद से आप भी अपने लिए परफेक्ट लहंगा सिलेक्ट कर पाएंगी।

दीपिका पादुकोण

पिछले साल रणवीर के साथ शादी के बंधन में बंधी दीपिका पादुकोण की वेडिंग काफी चर्चा में रही जिसमें सबसे ज्यादा अट्रैक्शन उनके लहंगे ने खींची। दीपिका ने सिंधी शादी में मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का रेड-गोल्डन लहंगा पहना था। शादी के खूबसूरत जोड़े के साथ उन्होंने ओढ़ा था एक खास दुपट्टा, जिसपर सोने की तारों से 'सौभाग्यवती भव' लिखा हुआ था।

सोनम कपूर

बात बॉलीवुड फैशनिस्ता सोनम कपूर की करें तो उन्होंने मई 2018 में आनंद आहूजा से शादी की। उनकी शादी का रेड एंड गोल्डन लहंगा मशहूर डिजाइनर अनुराधा वकील ने डिजाइन किया था। लहंगे पर किया गया लोटस वर्क काफी यूनिक लग रहा था। वहीं लहंगे के साथ उन्होंने अपनी मां सुनीता कपूर की ट्रेडीशनल ज्वेलरी कैरी की थी।

अनुष्का शर्मा

दीपिका और अनुष्का की शादी में काफी कुछ कॉमन था। जहां एक तरफ दोनों ने इटली में शादी की, वहीं उनका ब्राइडल लहंगा भी एक ही डिजाइनर ने तैयार किया। जी हां, अनुष्का ने भी सब्यसाची का पैस्टल लहंगा पहना जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए थी। बता दें कि अनुष्का का पैस्टल फ्लोरल वर्क लहंगा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन है जोकि हर सीजन में एवरग्रीन लगता है।

ईशा अंबानी

बता दें कि पिछले साल मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपनी शादी में एक वेडिंग फैशन सेट किया। जी हां, ईशा ने अपनी शादी के ज्यादातर फंक्शन में आइवरी गोल्डन कलर का लहंगे कैरी किए। यहां तक की शादी के दिन भी उन्होंने आइवरी कलर का लहंगा पहना जिसे उन्होंने अपनी मां के वेडिंग दुपट्टे के साथ नया ट्विस्ट दिया। अगर आप भी रैड या मेहरुन से अलग कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो ईशा अंबानी की तरह गोल्डन या आइवरी लहंगा ट्राई कर सकती हैं।

प्रियंका चोपड़ा

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी के वक्त मशहूर डिजाइनर सब्यसाची का रैड लहंगा पहना जोकि काफी पॉपुलर भी हुआ। भले ही प्रियंका का लहंगा बिल्कुल रैड था लेकिन खास बात थी कि उनके लहंगे पर किया गया क्रिस्टल वर्क और साथ कैरी किया लॉन्ग ट्रेल दुपट्टा जोकि उन्हें मॉडर्न ब्राइड लुक दे रहा था।

नेहा धूपिया

अगर आप अपनी शादी पर लाइटवेट और सिंपल सौबर दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस नेहा धूपिया के वेडिंग लहंगे से आइडिया ले सकती हैं। नेहा ने अपनी शादी के दिन पैस्टल लहंगा कैरी किया था जोकि उन्हें कंफर्टेबल भी दिखा रहा था।

साइना नेहवाल

बेटमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने कोर्ट मैरिज की और उस दौरान उन्होंने ट्रांसपेरेंट शोल्डर ब्लाउज के साथ लाइटवेट लहंगा कैरी किया। इसके अलावा रिसेप्शन पर उन्होंने डिजाइनर सब्यसाची का ब्लू एंड गोल्डन वेलवेट लहंगा कैरी किया जोकि विंटर वेडिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

रुबीना दिलैक

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी शादी में क्लासिक व्हाइट लहंगा पहन एक नया ट्रेंड सेट किया। अगर आप भी गैर-पांरपरिक लहंगा पहनना चाहती है तो रुबीना की तरह फ्लोरल वर्क व्हाइट लहंगा कैरी कर सकती हैं।  

अमृता पुरी

एक्ट्रेस अमृता पुरी ने अपनी शादी के लिए डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का आइवरी कलर लहंगा चूज किया जो उन्हें रॉयल लुक दे रहा था। अगर आप भी शाही लुक चाहती हैं तो मल्टी फ्लोरल वर्क वाला आइवरी लहंगा पहन सकती हैं जोकि आपको डिसेंट लुक भी देगा।

गिन्नी चतरथ

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने पिछले साल गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी की। गिन्नी ने अपनी शादी के वक्त डिजाइनर मोटिफ स्टाइल लहंगा पहना जिसके साथ उन्होंने ग्रीन एमरल्ड ज्वैलरी कंट्रास्ट करके कैरी की। गिन्नी के इस लहंगे से आइडिया लेकर आप भी अपनी शादी के दिन मोटिफ स्टाइल लहंगा ट्राई कर सकती है।

अब बात करते है उन एक्ट्रेस की जिन्होंने भले ही रिसेनटली शादी न की हो लेकिन उस समय उनका ब्राइडल आउटफिट भी काफी चर्चा में रहा था।

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस करीना कपूर यानी की हमारी बेबो ने 2012 में पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान से शादी की। शादी के दिन उन्होंने अपनी सास शर्मिला टैगोर का दिया हैवी गरारा पहना था जिसकी कीमत 50 लाख थी जिसे तैयार किया डिजाइनर रितु कुमार ने। अगर आपके घर में खानदानी लहंगा पहनने का रिवाज है तो आप अपनी सास के पुराने लहंगे के नया ट्विस्ट देकर कैरी कर सकती है।

बिपाशा बसु

बंगाली बाला बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का वेडिंग लुक भी ख़ूब पसंद किया गया था। बिपाशा बसु ने अपनी शादी में सब्यासाची का रैड वेडिंग लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने दुपट्टा लाइटवेट कैरी किया। अगर आप लहंगा नहीं पहनना चाहती तो शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, सागरिका घाटगे या दिया मिर्जा के वेडिंग ड्रेस से भी आइडिया ले सकती हैं।

 

Content Writer

Sunita Rajput