दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क!

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2016 - 12:41 PM (IST)

लाइफस्टाइल: कई लोग जोखिम भरे रास्तों पर चलने के शौकीन होते हैं और वो कोई न कोई रास्ता ढूंढ ही लेते हैं। आज हम आपको एक एेसी ही खतरनाक सड़क के बारे में बताने जा रहे है जहां गुजरने पर किसी भी इंसान की रूह कांप उठती है। यहां गुजरने के लिए मौत से खेलना पड़ता है। यह सड़क बोलिवया के युंगास प्रांत में है, जिसे द रोड ऑफ डेथ के नाम से जाना जाता है। 

इस सड़क की लंबाई 64 किलोमीटर है, इसे दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क का दर्जा मिल चुका है। सड़क पर फिसलन होने के कारण ड्राइविंग के दौरान गाड़ियों के टायर नीचे खाई की ओर स्लिप कर जाते हैं। एक तरफी(single way) सड़क होने के कारण एक साथ दो कारें पास नहीं हो सकती। यह सड़क  समुद्र तल से 15,400 फीट ऊंचाई पर है। कई बार टायर फिसलने की वजह से गाड़ियां सैकड़ों फिट नीचे गिर जाती है, जिससे हर साल 200 से 300 लोगों की जान चली जाती है। 

Punjab Kesari