अमिताभ बच्चन के बंगले पर चलेगा बुल्डोजर, BMC ने इस वजह से उठाया कदम
punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 02:19 PM (IST)
बाॅलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा पर बीएमसी बुल्डोजर चलने वाला है। बीएमसी जल्द ही बिग बी के जुहू स्थित बंगले पर कारवाई करने वाली है। हालांकि उनका बंगला पूरी तरह से नहीं तोड़ा जाएगा बल्कि एक तरफ की दीवार ही तोड़ी जाएगी। बताया जा रहा है कि साल 2017 में बीएमसी ने बिग बी को नोटिस भेजा था जिसका जवाब अभी तक एक्टर ने नहीं दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई महानगरपालिका ने इससे संबंधित अमिताभ बच्चन को 2017 में नोटिस भेजा था। मगर, एक्टर ने उस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। जिसके चलते बीएमसी अब सख्त कदम उठाने वाली है। अब बिग बी के बंगले की दीवार क्यों तोड़ी जा रही है चलिए जानते हैं पूरा मामला...
क्या है मामला?
दरअसल, संत ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई को बढ़ाने के लिए यह तोड़फोड़ की जा रही है। चंदन सिनेमा एरिया को लिंक रोड से जोड़ने वाली यह सड़क 45 फीट चौड़ी है। जहां अक्सर जाम लगा रहता है। वहीं अब इस सड़क की चौड़ाई को 60 फीट किया जाएगा। सड़क तो पूरी बन चुकी है अब सिर्फ बिग बी के बंगले प्रतीक्षा के सामने काम बाकी है।
बिग बी ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा
बीएमसी की तरफ से साल 2017 में नोटिस भेजने पर अमिताभ बच्चन ने कोर्ट का दरवाया खटखटाया था। जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इस काम को रोक दिया था। मगर, पिछले साल कोर्ट ने फिर से काम शुरू करने का हुक्म दे दिया था।