BMC ने सील किया कंगना का ऑफिस, अवैध निर्माण का चिपकाया नोटिस
punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 01:25 PM (IST)
बीते दिन कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में बीएमसी ने छापेमारी की थी। कंगना ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। वहीं अब खबर सामने आई है कि बीएमसी ने कंगना का ऑफिस सील कर दिया है। इसके साथ ही बीएमसी ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि एक्ट्रेस का ऑफिस नक्शे के मुताबिक नहीं है।
कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ऑफिस सील होने की जानकारी दी है। कंगना ने लिखा, 'सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों से बीएमसी को जो आलोचना मिली, उसकी वजह से वे आज बुलडोजर लेकर नहीं आए। बल्कि कार्यालय में चल रहे काम को रोकने के लिए एक नोटिस चिपका दिया। दोस्तों मेरे लिए ये काफी जोखिम भरा हो सकता है लेकिन मुझे पता है कि आप सभी का अपार प्यार और समर्थन मेरे साथ है।'
Because of the criticism that @mybmc received from my friends on social media, they didn’t come with a bulldozer today instead stuck a notice to stop leakage work that is going on in the office, friends I may have risked a lot but I find immense love and support from you all 🙏 pic.twitter.com/2yr7OkWDAb
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 8, 2020
बीएमसी के नियमों के मुताबिक नहीं ऑफिस
कंगना ने बीएमसी के लगाए नोटिस की तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें लिखा है कि यह ऑफिस बीएमसी के नियम 354 ए के मुताबिक नहीं है। उनका कहना है कि बीएमसी के तय मापदंड के अनुसार इस बिल्डिंग का निर्माण नहीं हुआ है। वहीं दूसरी मंजिल पर स्लैब का निर्माण भी अनाधिकृत तरीके से किया गया है। नक्शे में बेडरूम के साथ टाॅयलेट दिखाया गया था जबकि असल में वो आने-जाने का रास्ता था।
Mumbai Police at Kangana Ranaut’s office #kangnaranaut #mumbaipolice
A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Sep 8, 2020 at 12:38am PDT
बता दें बीएमसी का यह कदम कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच चल रहे विवाद के बाद उठाया गया है। जबकि इसस पहले बीएमसी ने कभी कंगना के ऑफिस को लेकर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं जताई है।