व्हाइट और ब्लू Combination चाहते हैं तो यूं करें घर की डैकोरेशन

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 01:13 PM (IST)

आजकल लोगों में दो कलर कॉम्बिनेशन से दीवारों और फर्नीचर को सजाने का खूब खूब ट्रैड देखने को मिल रहा है। इन दिनों ज्यादातर लोग ब्लू एंड व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन से घर को सजाते हैं। घर को पेंट कराना हो या पर्दे, कालीन, सोफा, कुशन और एक्सेसरीज से कमरे को सजाना हो, यह कलर कॉम्बिनेशन बेस्ट है। इंटीरियर डिजाइनर्स भी घर सजाने के लिए इस कलर को काफी अहमियत देते हैं। क्योंकि यह घर को खूबसूरत लुक ही नहीं, आपको मानसिक शांति और घर को ठंडक भी देता है। अगर आप भी घर या फर्नीचर बदलने की तैयारी कर रहे हैं तो इस कलर कॉम्बिनेशन पर भी जरूर ध्यान दें।
 

गर्मी के मौसम में हल्के रंग आपको ठंडक देते हैं। ऐसे में बेबी ब्लू और व्हाइट कलर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। कमरे में इन दोनों में से रंग का पेंट करवा कर या  फर्नीचर, कुशन से घर को सजा कर ब्लू अंड व्हाइट डैकोरेशन कर सकती हैं।

घर की सजावट के लिए व्हाइट एंड ब्लू में प्रिंटेड कुशन भी आपके घर को यूनिक लुक देंगे।


घर की डैकोरेशन के साथ-साथ आप ब्लू एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किचन या बाथरूम का शैंक बनवाने के लिए भी कर सकते हैं।

अपने बैडरूम को अलग लुक देने के लिए आप उसमें इस तरह की ब्लू एंड व्हाइट प्रिटेंड वॉड डिजाइन भी बनवा सकते हैं।

वैसे तो व्हाइट के संग ब्लू के सभी शेड्स अच्छे लगते हैं लेकिन आप इसके साथ एक जैसे शेड्स में डिफरेंट फैब्रिक, अलग पैटर्न और टेक्सचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

लिविंग रूम या ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ाने के लिए आप ब्लू एंड व्हाइट कुशन, पर्दे और फर्नीचर से भी सजावट कर सकती हैं।

व्हाइट कुशन, डोर मैट्स इत्यादि से कमरे को मिलेगा मॉर्डन एवं ट्रेंडी लुक।


खूबसूरत एक्सेसरीज, पॉट्स का इस्तेमाल करके भी आप अपने घर को ब्लू एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन डैकोरेशन दे सकते हैं।

Punjab Kesari