आलू से यूं करें चेहरा ब्लीच, नहीं पड़ेगी क्रीम की जरूरत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 11:23 AM (IST)

चेहरे के अनचाहे बाल छिपाने हो या फिर पार्टी, फंक्शन में स्पेशल दिखना हो, महिलाएं अक्सर ब्लीज करना पसंद करती है। मार्किट में मिलने वाली ब्लीच का ज्यादा इस्तेमाल करने से चेहरे पर दाग- धब्बे पड़ने का डर बना रहता है। आज हम आपको बताएंगे आलू की मदद से चेहरा ब्लीच करने का आसान तरीका, इसका इस्तेमाल करने से आपको बाजारी ब्लीच यूज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करेगा। तो आइए जानते है आलू से ब्लीच करने का तरीका...

ब्लीच बनाने की सामग्री

आलू- 1 (बड़े साइज का)
शहद- 1 टीस्पून
कच्चा दूध- 1 टेबलस्पून
हल्दी- चुटकीभर

ब्लीच बनाने का तरीका

- सबसे पहले आलू को कद्दूकस करें। 
- अब उसे एक कटोरी में डालें
- उसमें बाकी की सभी डाल कर मिक्स ब्लीच तैयार करें।

कैसे करें यूज?

- तैयार ब्लीच को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
- इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें।
- उसके बाद चेहरे को गुनगुने या ताजे पानी से धो लें।
- आप इसे 1 से 2 दिन के बाद लगा सकते है। 

ब्लीच लगाने के फायदे

आलू में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व चेहरे की रंगत निखारने के साथ- साथ डार्क सर्कल और पिगमेंटेशन से भी छुटकारा दिलाता है। इसके साथ ही चेहरे के सभी दाग-धब्बे, झाइयां दूर हो आपका फेस नैचुरली ग्लो करेगा।

Content Writer

Sunita Rajput