अगर कंगना ड्रग एडिक्ट है तो होनी चाहिए जांच, कानून से ऊपर नहीं एक्ट्रेस : बीजेपी नेता

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 02:49 PM (IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग चैट सामने आने के बाद पहले जहां रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ी वहीं अब धीरे धीरे इस केस में और स्टार्स के नाम आते  जा रहे हैं। बॉलीवुड के ए लिस्टर्स स्टार दीपिका पादुकोण, सारा अली खान जैसे एक्ट्रेस को एनसीबी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। जल्द इनसे पूछताछ भी होगी। 

वहीं बात अगर क्वीन कंगना की करें तो वह इन सेलेब्स पर निशाना साधने का और तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। बीतें दिनों कंगना ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक खुलासा भी किया था। कंगना ने यह माना था कि एक समय पर वह भी ड्रग एडिक्ट थीं लेकिन भई अब कंगना की यही बात उनपर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। हाल ही में इसी पर बात करते हुए महाराष्ट्र विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और बीजेपी के नेता प्रवीण दारेकर ने कंगना पर निशाना साधा है। 

बीजेपी नेता ने साधा कंगना पर निशाना

मीडिया के साथ बातचीत में नेता प्रवीण दारेकर ने कहा,' अगर कंगना ने कहा कि वह एक ड्रग एडिक्ट थीं तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जांच करनी चाहिए। हमारे देश में कानून सभी के लिए समान है।'

कंगना कानून से ऊपर नहीं 

इतना ही नहीं प्रवीण दारेकर ने आगे कहा,' अगर कंगना ने कहा है कि उन्हें एक मादक पदार्थ की लत थी तो NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) को जांच करनी चाहिए। हमारे देश में कानून सभी के लिए समान है वह कानून से ऊपर नहीं हैं।'

वहीं आपको बता दें कि फिलहाल अभी इस केस की जांच जारी है। एनसीबी ने जिन अभिनेत्रियों को समन भेजा है उनसे भी अब जल्द पूछताछ हो सकती है। खबरें यह भी है कि कल यानि 25 सिंतबर को एनसीबी दीपिका को पूछताछ के लिए बुला सकती है। 

नगमा ने भी उठाए सवाल 

इतना ही नहीं इससे पहले नगमा भी यह सवाल उठा चुकी हैं और इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट भी किया और ट्वीट कर लिखा,' एनसीबी ने कंगना रनौत को क्यों समन नहीं किया जिन्होंने खुद ड्रग्स लेने की बात कुबूली है, जबकि वे वॉट्सऐप चैट के आधार पर दूसरी ऐक्ट्रेसस को समन कर सकते हैं? पाखंडी और क्या NCB की ये ड्यूटी है कि टॉप फीमेल ऐक्ट्रेसस से जुड़ी जानकारी प्रेस में लीक करें?'

Content Writer

Janvi Bithal