करेला खाएं नही चेहरे पर लगाएं, जिद्दी दाग होंगे दूर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 06:35 PM (IST)

करेले का स्वाद बहुत कड़वा होता है, लेकिन त्वचा के लिहाज से यह बहुत फायदेमंद होता है। करेले में विटामिन-ए, बी, कैल्शियम और फॉस्फोरस आदि भरपूर गुण पाए जाते हैं। जो त्वचा को पिम्पल्स और उनके जिद्दी दाग को दूर करता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो करेले के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा में काफी निखार आएगा। तो चलिए जानते हैं फेस पैक बनाने का सही तरीका।

 

करेले और संतरे का फेस पैक

सामग्री

संतरे के छिलके- 2 टुकड़े (सूखे हुए)
करेला- 2 टुकड़े

कैसे बनाएं

सबसे पहले संतरे के छुलके और करेले के टुकड़े को अच्छे से ब्लैंड कर लें। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार लगाएं। चेहरे में निखार आने के साथ पिम्पल्स दूर हो जाएंगे।

 

करेले और खीरे फेस पैक

सामग्री

करेला- 2 टुकड़े
खीरा- 2 टुकड़े

बनाने का तरीका

यह फेस पेक बनाने के लिए करेले और खीरे को मिलाकर पीस लें और फिर इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे दाग-धब्बे दूर होने के साथ रगं में काफी निखार आएगा।

Content Writer

Vandana