Bigg Boss सरेआम हुआ बायस्ड, अपनी लाडली को बचाने के लिए इस स्ट्रांग कंटेस्टेंट को निकाला घर से बाहर

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 05:13 PM (IST)

नारी डेस्क: हर सीजन बिग बॉस को लेकर जहां लोग एक्साइटेड रहते हैं वहीं निराश भी हाेते हैं। ये शो कहीं ना कहीं कुछ कटेस्टेंट्स के साथ नजायज कर ही देता है। Bigg Boss 18 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, शुरुआत से ही मेकर्स बायस्ड नजर आ रहे हैं। कुछ कंटेस्टेंट Bigg Boss के इतने लाडले हैं कि वह उनके लिए गेम तक पलटने के लिए तैयार हैं। इसका सबूत हाल ही में मिल गया है।

PunjabKesari

बिग बॉस 18 अपने अंजाम पर पहुंचने वाला है,  शो का फिनाले 19 जनवरी को टेलीकास्ट होगा और कोई एक सदस्य इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। फिनाले से एक हफ्ते पहले बिग बॉस ने ऐसी गेम खेली जिसे देख फैंस बेहद नाराज हैं। श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे को फिनाले वीक में एंट्री करने का मौका भी नहीं मिला और उससे पहले ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लाइव ऑडियंस वोटिंग के जरिए श्रुतिका अर्जुन के एलिमिनेशन के बाद, चाहत पांडे को अब वीकेंड का वार की शूटिंग के दौरान बाहर कर दिया गया है। 

PunjabKesari

अचानक हुए एलिमिनेशन ने चाहत पांडे के साथ- साथ उनके फैंस का भी दिल तोड़ दिया। ऐसे में लोगों का मानना है कि चाहत, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर से ज्यादा फिनाले में जगह पाने की हकदार थीं। सभी का मानना है कि चाहत फिनाले में जगह डिजर्व करती थी, लेकिन मेकर्स ने उनके साथ धोखा किया। एक यूजर ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा- चाहत और श्रुतिका शिल्पा और ईशा से कहीं बेहतर थीं, लेकिन निर्माताओं ने अपनी फेवरेट को चुना।

PunjabKesari

दरअसल  बिग बॉस ने इस हफ्ते कराए नॉमिनेशन टास्क में एक बायस्ड फैसला लेते हुए रजत, श्रुतिका और चाहत पांडे को ही नॉमिनेट कर दिया।  बिग बॉस के मेकर्स चाहते थे कि इन तीनों में से ही कोई दो कटेस्टेंट्स घर से बेघर हो जाएं और उनकी लाडले कंटेस्टेंट्स ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को जनता की वोटिंग का सामना ही ना करना पड़े और वो सीधे-सीधे ही फिनाले वीक में चले जाएं। बिग बॉस के इस एक फैसले ने  श्रुतिका और चाहत को आउट करा दिया।

PunjabKesari
बिग बॉस 18 के कई फैन पेज में  पिछले हफ्ते के 5 सबसे लोकप्रिय सदस्यों के नाम बताए गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रजत दलाल, दूसरे पर विवियन डीसेना, तीसरे पर करणवीर मेहरा, चौथे पर शिल्पा शिरोडकर और पांचवे नंबर पर चाहत पांडे हैं। हालांकि चाहत का सपना तो मेकर्स ने तोड़ दिया। अब देखना है कि किसके हाथ ट्रॉफी आती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static