अनचाहे फेशियल हेयर को हटाने के लिए बैस्ट है ये Wax

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 04:05 PM (IST)

अनचाहे बालों को हटाने के लिए बाजार में बहुत से विकल्प मौजूद है लेकिन लोग वैक्सिंग पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। वहीं, बात अगर फेशियल हेयर की हो तो इन बहुत कम लोग हैं जो वैक्स का सहारा लेते हैं। इसके पीछे कारण है सही प्रॉडक्ट की जानकारी न होना। जिस तरह स्किन की हर प्रॉब्लम के लिए अलग तरह की क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है, उसी तरह बॉडी और फेस के लिए भी वैक्स अलग-अलग तरह की होती है। 


इससे फेशियल हेयर अच्छी तरह से रिमूव होने के साथ-साथ स्किन भी स्मूथ हो जाती है। वैक्स करने से धीरे-धीरे बालों की ग्रोथ भी कम होने लगती है। आजकल लोगों में पर्ल वैक्स का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा है, पहले विदेशों में इसका ज्यादा इस्तेमाल होता है लेकिन अब भारत में भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा भी मॉर्किट में बहुत-सी वैक्स आसानी से मिल जाती है जो फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए बैस्ट है। 


1. Parissa Natural Hair Removal Strip Free Hot Wax Kit


फेशियल हेयर के लिए यह बैस्ट किट है। इसे आप घर पर खुद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 


2. Nair Wax Ready-Strips


चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए यह वैक्स भी बहुत फायदेमंद है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बेहद आसानी है। न तो इसे गर्म करने की परेशानी और न ही स्पैचुला से इसे फेशियल हेयर पर अप्लाई करने का झंझट है। इसकी रेडिमेड स्ट्रिपस आसानी से इस्तेमाल की जा सकती हैं। आप ठुड्डी, अपर लिप्स,आईब्रो आदि के लिए इसे यूज कर सकते हैं। 


3. Pearl wax 


पर्स वैक्स भी फेशियल हेयर के लिए बैस्ट है। यह पर्ल की तरह बनी होती है, इसे पिघला कर इस्तेमाल किया जाता है। 
 

Content Writer

Priya verma

Related News

शादी के लिए नहीं बुक किया पार्लर?  तो इस तरह बनाएं अपना वेडिंग हेयर स्टाइल

अब नहीं खरीदना पड़ेगा बाजार का महंगा कंडीशनर, घर पर ही बनाएं हेयर कंडीशनर

थिक हेयर ग्रोथ बालों का झड़ना रोकने और नए बाल उगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू ट्रीटमेंट

7 बॉलीवुड हसीनाओं की सादगी भरी सिंपल वेडिंग, ग्लैमरस लाइफस्टाइल से हटकर

निसंतान जोड़ा जरूर करें गणपति जी के ये उपाय, भर जाएगी खाली झोली

बच्चों में नींद और भूख की कमी पांडा सिंड्रोम का संकेत हो सकती है, नज़रअंदाज़ करने की भूल न करें

शिशु के मल का रंग बताता है सेहत का हाल, सफेद मल का आना चेतावनी

शिशु के मल का रंग बताता है सेहत का हाल, सफेद मल का आना चेतावनी

जिद्दी कब्ज का इलाज एक ही फल, बस सही समय पर सही तरीके से करें सेवन

डिलीवरी के बाद  इतने दिन तक बिल्कुल न करें एक्सरसाइज, हो सकती हैं गंभीर समस्या