उमस वाले मौसम में कौन-सी सनस्‍क्रीन है स्किन के लिए बैस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 02:26 PM (IST)

गर्मी हो या मानसून, हर मौसम में यूवी किरणों का प्रभाव हर त्वचा पर पड़ता हैं। जब हमारी स्किन सूरज की यूवी किरणों  के संपर्क में आती है तो इनका असर चेहरे पर कई प्रकार से दिखाई देता है जैसे समय से पहले स्किन ढीली पड़ जाना, सन टैन, झूलसी हुई त्वचा, त्वचा मे झुर्रियां अन्य आदि दिक्कतें सामने आने लगती हैं। इसलिए इन हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने के लिए लड़कियां घर से बाहर निकलते वक्त सनस्क्रीन क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करती हैं। 

 

जिस तरह सर्दी या गर्मी में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती हैं उसी प्रकार मानसून में भी स्किन की स्पैशल केयर करनी पड़ती हैं। अक्सर लड़कियां मानसून में भी रेगुलर इस्तेमाल करने वाली सनस्क्रीन लगाने की गलती कर देती हैं लेकिन आपको बता दे कि हर मौसम में स्किन को अलग सनस्क्रीन की जरूर होती हैं। चलिए आज हम आपको बताते है कि मानसून सीजन में आपके लिए कौन-सी सनस्क्रीन बैस्ट हैं। 


मानसून के लिए बैस्ट सनस्‍क्रीन

1. सही एस.पी.एफ की मात्रा 
मानसून में ऐसे सनस्क्रीन खरीदे जिसमें एस.पी.एफ की मात्रा अधिक हो क्योंकि यह सूर्य की हानिकारक अल्ट्रा वॉयलेट किरणों को दुष्‍प्रभाव को कम करता हैं। अगर धूप तेज है तो 15 एस.पी.एफ से ज्‍यादा की सनस्‍क्रीन लगाएं।

 

2. जैल वाली सनस्क्रीन 
मानसून के मौसम में हमेशा जैल वाला सनस्‍क्रीन का इस्तेमाल करें क्योंकि बारिश के मौसम में गर्मियों में इस्तेमाल किया जाने वाली सनस्क्रीन ठीक नहीं होती।

 

3. वॉटर रेसिस्‍टेंट सनस्‍क्रीन
मानसून में वॉटर रेसिस्‍टेंट वाली सनस्‍क्रीन बैस्ट होती हैं क्योंकि बारिश में यह सनस्‍क्रीन आपकी त्वचा को बचाए रखेगी। 

 

गर्मियों में हमेशा ज्यादा मात्रा में सनस्क्रीन लगाने पड़ती है लेकिन गर्मियों के मुकाबले बरसात यानी हुमस वाले मौसम में उतनी ही सनस्‍क्रीन लगाएं, जितनी में आपकी पूरी त्वचा कवर हो जाए। 

 

सनस्‍क्रीन से जुड़ी कुछ खास बातें 


सनस्क्रीन खरीदते समय अपनी स्किन टाइप का भी ध्यान रखें। इसलिए सनस्क्रीन के पीछे लिखी इंडग्रिडिएन्स को जरूर पढ़ें। 

 

- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो जैल या एक्वा बेस्ड सनस्क्रीन इस्तेमाल करें।  

 

- ड्राई स्किन वालों के लिए लोशन या क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन बैस्ट होती हैं। 

 

- वहीं सर्दियों में स्किन सामान्य से ज्यादा ड्राई हो जाती हैं। ऐसे में लोशन बेस्ड सनस्क्रीन इस्तेमाल करें। 

Content Writer

Sunita Rajput