Fashion: ब्राइडल फुटवियर के लेटेस्ट डिजाइन्स (See Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 12:32 PM (IST)

जब बात ब्राइडल शॉपिंग की आती हैं तो आउटफिट, ज्वैलरी के बाद जो चीज सबसे खास होती है वो फुटवियर्स। लड़कियां अपनी शादी के लिए ऐसी फुटवियर चूज करना चाहती है जो ट्रैंड व कंफर्ट के हिसाब से परफेक्ट हो। एक्साइटमेंट में लड़कियां हाई हील्स या पेंसिल हील चूज तो कर लेती है लेकिन शादी वाले दिन उन्हें काफी परेशानी होती है। इसलिए फुटवियर अपने कंफर्ट को ध्यान में रखकर खरीदे।

अगर आप हाई हील्स पहनना ही चाहती हैं तो कुछ दिन पहले इसमें चलने की प्रेक्टिस जरूर कर ले, ताकि आप शादी के दिन आसानी से इसमें अपना स्टाइल फ्लॉन्ट कर सकें।

अब बात आती ब्राइडल हील्स डिजाइन्स की तो जरूरी नहीं कि आप अपनी शादी के लिए सिर्फ रैड कलर ही चूज करें। लहंगों की तरह फुटवियर्स कलर ट्रैंड भी चेंज हो चुका है। आप गोल्डन, पैस्टल या पिच जैसे यूनिक कलर चूज कर सकती हैं जो ट्रैंड के हिसाब बिल्कुल परफेक्ट भी हैं।

चलिए आज हम आपको डिफरैंट पैटर्न वाली फुटवियर्स दिखाते हैं जो मॉडर्न ब्राइड्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

स्टाइल के साथ कंफर्ट चाहिए तो पंजाबी जूती बेस्ट ऑप्सऩ है जिसे आप अपने लहंगे के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं। 

पंजाबी जूती में आपको डिफरैंट वैयारिटीज मिल जाएंगे। आप चाहे तो अपनी पसंद के हिसाब से घुंघरु, इम्ब्रॉयडर्ड, गोट्टा पैटर्न चूज कर सकती हैं। 

अगर आप हाइट लंबी है तो कंफर्ट लुक के लिए बोहो स्नीकर्स ट्राई करें जो इस सीजन की दुल्हनों में खूब डिमांड में है। 

बटरफ्लाई पैटर्न हील्स भी काफी डिमांड में है जो सेलिब्रिटी ब्राइड लुक देती हैं। आप चाहे तो इसमें डिफरैंट कलर चूज कर सकती हैं। 

स्टाइल के साथ कंफर्ट लुक के लिए यह लेस हील्स भी बेस्ट ऑप्शन है जिसकी डिमांड भी खूब होती हैं। 

कंफर्ट लुक के लिए छोटी हाइट की लड़किया वेज हील भी ट्राई कर सकती हैं। यह एंकल स्ट्रेप वेज हील भी बेस्ट ऑप्शन है। 

आप गोट्टा वर्क वाली रैड एंड गोल्डन वेज हील भी चूज कर सकती हैं जो आपके ब्राइडल लहंगे के साथ बिल्कुल परफेक्ट मैच लगेगी। 

इन दिनों मॉडर्न ब्राइड्स में इस तरह की बैक स्टोन्स वर्क पंप हील्स काफी ट्रैंड कर रही हैं जिन्हें दुल्हने अपनी पसंदीदा कलर में खरीदती हैं। 

ट्रांसपेरेंट विद लेस वर्क पंप हील्स भी ब्राइड्स के साथ बेस्ट है जो गर्लिश लुक देती है। 

समर ब्राइड्स फ्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ फ्लोरल पैटर्न वाली पंप हील ट्राई कर सकती हैं। 

 

Content Writer

Sunita Rajput