घर को मॉडर्न टच देंगे ये Open Shelving आइडियाज

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 06:08 PM (IST)

मॉडर्न समय हर कोई अपने घर को रिच लुक देना पसंद करता है जिसके लिए लोग महंगे से महंगे शोपीस या फर्नीचर खदीदकर लाते हैं। मगर ट्रैंडी व महंगे फर्नीचर व शोपीस का तभी अच्छे लगते है जब घर सलीके से सजा हो। कई बार घर में सामान या किताबें इतनी हो जाती हैं कि सब बिखरा-बिखरा नजर आने लगते हैं। ऐसे में हम लोग स्पेस बचाने व घर को साफ-सुथरा दिखाने के लिए बॉक्स शेल्फ इस्तेमाल करते हैं, जो दीवार से अटेंच होती है मर वुडन से बिल्कुल कवर होती हो। मगर क्या आपने सोचा कि यह शेल्फ काफी जगह भी घेरती है। अगर आप घर को खुला या स्टाइलिश दिखाना चाहते हैं तो Open Shelving Idea ट्राई कर सकते हैं। 

ओपन शेल्फ आइडिया

ओपन शेल्फ के 2 फायदे हैं एक तो इससे घर मॉडर्न लगता है दूसरा इन शेल्फ के जरिए आप कोई भी सामान आसानी से ढूंढ सकते है। इनका शेल्फ का एक और फायदा है कि इनमें महंगा के महंगा सामान घर की शोभा बढ़ा देता है।

ओपन शेल्फ आप न सिर्फ लीविंग रुम बल्कि बेडरूम, किचन या लॉन में रखा सकते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ ओपन शेल्फ आइडिया देते हैं जो आपके घर की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देंगे। 

ओपन शेल्प से बेस्ट डिजाइन्स 

डाइनिंग और लीविंग रुम को डिवाइट करने वाली शेल्फ डिजाइन्स 

व्हाइट बुककेस ओपन शेल्प जो बचाएगी घर की स्पेस 

होम ऑफिस के लिए परफेक्ट ओपन शेल्फ डिजाइन्स

दो कमरों के दरवाजों के बीच ओपन शेल्फ का यूनिक डिजाइन 

गैलरी वॉल पर ओपन शेल्फ बनवाने का बेस्ट आइडिया 

स्पेस बचाने के लिए बेस्ट किचन शेल्फ आइडिया 

टीवी वॉल शेल्फ का सबसे बेस्ट व यूनिक तरीका 

किचन या बुक केबिनेट्स के साथ बनवाएं ओपन शेल्फ

लीविंग रुम में महंगे शोपीसेज रखने के लिए ओपन शेल्फ 

डिवाइडिंग रुम वाली मॉडर्न स्टाइल ग्रील्ड स्टाइल शेल्फ

मॉडर्न स्टाइल ओपन शेल्फ डिजाइन

वुडन स्टाइल ओपन शेल्फ का यूनिक डिजाइन

 

Content Writer

Sunita Rajput