हैल्दी स्किन के लिए बैस्ट Face Toners

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2017 - 05:50 PM (IST)

ब्यूटी: चेहरे को धोने के बाद, उस पर जमी गंदगी और मेकअप को अच्छे से साफ करने के लिए टोनर का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप आसानी से साफ हो जाता है और चेहरे पर मैजूद एकस्ट्रा गंदगी भी निकल जाती है लेकिन मार्किट से मिलने वाले टोनर में कई तरह के कैमिकल्स मिले होते है, जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते है। अब आप परेशान न हो क्योंकि आज हम आपको कुछ नैचुरल टोनर के बारे में बताएंगे, जिनको आप बिना किसी परेशानी के यूज कर सकते है। 


1. एप्पल साइडर विनेगर 

स्किन टोन: सामान्य, ऑयली स्किन

यह जीवाणुरोधी के रूप में, एप्पल साइडर विनेगर सामान्य और तेलीय त्वचा के लिए बहुत अच्छा हैं। पानी के साथ इसको मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। यह स्किन टोनर का काम करेंगा। 

 

2. ग्रीन टी

स्किन टोन: सूखी, सामान्य, तेलीय स्किन

ग्रीन टी त्वचा को रेशम की तरह चमका देती है। इसे बनाने के लिए1 कप ग्रीन टी के काढा बना ले। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे टोनर की तरह इस्तेमाल करें। 

 

3. नींबू का रस

स्किन टोन: तेलीय स्किन

नींबू का रस चेहरे पर मौजूद काले धब्बे और अतिरिक्त ऑयल को निकाल देता है। 1 कप  विच हैज़ल और 1 चम्मच नींबू के रस को फिल्टर वॉटर मिलाकर कुछ घंटों के लिए धूप में रख दें। फिर इसे टोनर की तरह इस्तेमाल करें।  
 

Punjab Kesari