जगह बचाने के साथ-साथ किचन को स्टाइलिश लुक देंगे ये मिनी डाइनिंग टेबल

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 06:03 PM (IST)

आज के समय में लोग फ्लेट में रहना पसंद करते हैं। मगर बहुत से फ्लेट में जगह कम सामान ज्यादा होने से घर और भी छोटा लगने लगता है। बात अगर  डाइनिंग टेबल को लोग खासतौर पर खुली और अलग जगह पर रखते हैं। मगर इससे घर की बहुत सी स्पेस यूज हो जाती है। ऐसे में घर और भी छोटा लगने लगता है। मगर कहीं आप उससे बचने के लिए मिनी डाइनिंग टेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसे कही और रखने की जगह अपने किचन में ही रख सकती है। ऐसे में घर की जगह बच जाने के साथ किचन को स्टाइलिश लुक भी मिल जाएगा। अब आपके किचन में कैसा डाइनिंग टेबल अच्छा लग सकता है। इसके लिए आज हम आपके लिए अलग-अलग डिजाइन के स्टाइलिश डाइनिक टेबल तस्वीरें दिखाते हैं। ऐसे में इनमें से आप पता कर सकते हैं कि आप के किचन में कौन सा डाइनिंग टेबल अच्छा लगेगा। तो चलिए देखते हैं तस्वीरें...

nari,PunjabKesari

किचन की शैल्फ के पास आप गोल आकार का डाइनिंग टेबल रख सकते हैं। 

 

nari,PunjabKesari

आप सफेद और काले का डाइनिंग टेबल रख  किचन को अलग लुक दे सकती है। 

 

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

किचन की खिड़की के पास भी इसे रखा जा सकता है। 

nari,PunjabKesari

आप डाइनिंग टेबल की जगह किचन की शैल्फ पर ही कुर्सियां रख कर डाइनिंग टेबल जैसा लुक दे सकती है। 

nari,PunjabKesari

स्लैब के एक साइड और कुर्सियां रख कर किचन को सुंदर और अलग तरह से सजा सकती है। इससे रसोई की स्पेस भी बचेगी।

nari,PunjabKesari

किचन की खिड़की की तरफ भी डाइनिंग टेबल के साथ छोटे-छोटे टेबल भी रख कर इसे और भी यूनिक व स्टाइलिश तरीके से सजाया जा सकता है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static