जगह बचाने के साथ-साथ किचन को स्टाइलिश लुक देंगे ये मिनी डाइनिंग टेबल
punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 06:03 PM (IST)
आज के समय में लोग फ्लेट में रहना पसंद करते हैं। मगर बहुत से फ्लेट में जगह कम सामान ज्यादा होने से घर और भी छोटा लगने लगता है। बात अगर डाइनिंग टेबल को लोग खासतौर पर खुली और अलग जगह पर रखते हैं। मगर इससे घर की बहुत सी स्पेस यूज हो जाती है। ऐसे में घर और भी छोटा लगने लगता है। मगर कहीं आप उससे बचने के लिए मिनी डाइनिंग टेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसे कही और रखने की जगह अपने किचन में ही रख सकती है। ऐसे में घर की जगह बच जाने के साथ किचन को स्टाइलिश लुक भी मिल जाएगा। अब आपके किचन में कैसा डाइनिंग टेबल अच्छा लग सकता है। इसके लिए आज हम आपके लिए अलग-अलग डिजाइन के स्टाइलिश डाइनिक टेबल तस्वीरें दिखाते हैं। ऐसे में इनमें से आप पता कर सकते हैं कि आप के किचन में कौन सा डाइनिंग टेबल अच्छा लगेगा। तो चलिए देखते हैं तस्वीरें...
किचन की शैल्फ के पास आप गोल आकार का डाइनिंग टेबल रख सकते हैं।
आप सफेद और काले का डाइनिंग टेबल रख किचन को अलग लुक दे सकती है।
किचन की खिड़की के पास भी इसे रखा जा सकता है।
आप डाइनिंग टेबल की जगह किचन की शैल्फ पर ही कुर्सियां रख कर डाइनिंग टेबल जैसा लुक दे सकती है।
स्लैब के एक साइड और कुर्सियां रख कर किचन को सुंदर और अलग तरह से सजा सकती है। इससे रसोई की स्पेस भी बचेगी।
ॉ
किचन की खिड़की की तरफ भी डाइनिंग टेबल के साथ छोटे-छोटे टेबल भी रख कर इसे और भी यूनिक व स्टाइलिश तरीके से सजाया जा सकता है।