सस्ते में करनी है शादी की शॉपिंग, दिल्ली की इन मार्केट में जमकर करें खरीदारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:32 PM (IST)

नारी डेस्क: दिल्ली को शादियों की शॉपिंग के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां आपको दुल्हन के कपड़ों से लेकर ज्वेलरी, फुटवियर और वेडिंग डेकोरेशन तक सब कुछ बेहतरीन कलेक्शन में मिल जाता है। आइए जानते हैं दिल्ली की उन बेस्ट मार्केट्स के बारे में, जो शादी की खरीदारी के लिए आइडियल मानी जाती हैं।   अगर आप भी शादी की तैयारी कर रहे हैं, तो इन मार्केट्स में ज़रूर जाएं और अपने खास दिन के लिए बेस्ट आउटफिट्स और एक्सेसरीज़ खरीदें

PunjabKesari
 चांदनी चौक: ब्राइडल लहंगे और वेडिंग आउटफिट्स के लिए बेस्ट


चांदनी चौक शादी की शॉपिंग के लिए सबसे मशहूर मार्केट है। यहाँ आपको सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा और अनीता डोंगरे जैसे डिजाइनर लहंगों के डुप्लीकेट्स किफायती दामों में मिल जाएंगे।  शरारा, अनारकली, साड़ी, ब्राइडल लहंगा और दूल्हे के लिए शेरवानी की ढेरों वरायटी उपलब्ध हैं।  

PunjabKesari
 करोल बाग : ब्राइडल कलेक्शन और ज्वेलरी के लिए बेस्ट  

 करोल बाग मार्केट में आपको ब्राइडल लहंगे, गाउन, साड़ियां, शेरवानी और डिजाइनर ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन मिलेगा।  यहां आपको अजमल खां रोड पर कई बड़े वेडिंग स्टोर्स मिलेंगे।  यहां आप बजट-फ्रेंडली और हाई-एंड दोनों तरह की शॉपिंग कर सकते हैं।  

PunjabKesari

लाजपत नगर: वेडिंग सूट्स और एथनिक वियर के लिए फेमस  

अगर आप ब्राइडल लहंगा, एथनिक गाउन या मेंहदी सेरेमनी के लिए ड्रेस खरीदना चाहते हैं, तो लाजपत नगर सबसे अच्छा ऑप्शन है। यहां फैब्रिक, ज्वेलरी, दुपट्टा, फुटवियर और वेडिंग एक्सेसरीज़ भी आसानी से मिल जाती हैं।  

PunjabKesari
 कनॉट प्लेस: एथनिक वियर और फुटवियर के लिए बेस्ट

अगर आप ब्रांडेड एथनिक वियर, फुटवियर और ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं, तो कनॉट प्लेस एक बढ़िया ऑप्शन है। यहां आपको कई मशहूर ब्रांड्स के स्टोर्स मिल जाएंगे।  यह जगह दूल्हे के शेरवानी और ब्राइडल एक्सेसरीज के लिए भी बेहतरीन है।  

PunjabKesari

सरोजिनी नगर: बजट फ्रेंडली वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट

अगर आप बजट में शादी की खरीदारी करना चाहते हैं, तो सरोजिनी नगर बेस्ट जगह है। यहां आपको कॉपी डिजाइनर लहंगे, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस और ट्रेंडी एक्सेसरीज़ किफायती दामों में मिल जाती हैं।  यह जगह दुल्हन की फ्रेंड्स और ब्राइड्समेड्स के आउटफिट्स के लिए परफेक्ट है।  

PunjabKesari
चावड़ी बाजार: वेडिंग कार्ड्स और इनविटेशन के लिए फेमस
 
 शादी के कार्ड प्रिंट कराने के लिए चावड़ी बाजार सबसे अच्छी मार्केट मानी जाती है।  यहां आपको ट्रेडिशनल, मॉडर्न, डिजिटल और थीम-बेस्ड वेडिंग कार्ड्स का बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएगा।  

PunjabKesari
कमला नगर: फैशन ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ के लिए बेस्ट

 अगर आपको स्टाइलिश चूड़ियां, इयररिंग्स, मांगटीका और वेडिंग ज्वेलरी चाहिए, तो कमला नगर परफेक्ट जगह है। यहां नकली गहनों की बड़ी रेंज मिलती है जो असली गहनों जैसी लगती हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static