Traditional हो या Western लुक ट्राई करें ये ट्रेंडी ईयररिंग्स

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 01:48 PM (IST)

पंजाब केसरी(फैशन) फैशन के दौर में आउटफिट्स के साथ ज्वैलरी का ट्रैंड भी बदलता रहता है। गर्मी के मौसम में ड्रैसिस के साथ हैवी ज्वैलरी को अवॉयड किया जाता है। वहीं सिर्फ ईयररिंग के साथ ही आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आप ईयररिंग को वैस्टर्न और ट्रैडीशनल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। आप अगर वर्किंग हैं तो रोजाना नेकपीस के अलावा हैवी गहने पहने हुए भी अटपटे से लगते हैं। 


आजकल बाजार में बहुत तरह के ईयररिंग मौजूद हैं जिसमें से खुद के लिए परफैक्ट ज्वैलरी चुनना कोई आसान काम नहीं है। ट्रैडीशनल कपड़ों के साथ आप किसी भी तरह के झुमके,वालिया,टॉप्स,हैंगिग और स्टड पहन सकती हैं लेकिन जींस,ड्रैसिस और वन पीस ड्रैसिस के साथ आपको सोच समझ कर ईयररिंग का चुनाव करने की जरूरत है। वैस्टर्न ड्रैसिस के साथ आप हैवी ज्वैलरी और झुमके बिल्कुल भी नहीं कैरी कर सकती। 

वैस्टर्न फ्लोर लैंथ ड्रैस के साथ आप लेयर्ड ईयररिंग पहन सकती हैं।

किसी पार्टी में जा रही हैं तो ट्राएंगल स्टड ईयररिंग आप पर खूब जंचेगे।

सूई धागा ईयररिंग को आप किसी भी तरह की आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। 

 

रोजाना पहनने के लिए स्टोन्ड स्टड ईयररिंग अच्छे लगते हैं। इसमें आपको पसंदीदा रंग और ढेरों तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। 

 

बोहो स्टाइल ईयररिंग पार्टी और आउटिंग के लिए बैस्ट हैं। 

Punjab Kesari