10 ट्रैडीशनल आउटफिट्स, जिनमें परफैक्ट देसी गर्ल दिखीं जाह्नवी

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 10:59 AM (IST)

जाह्नवी कपूर अपनी मां की तरह बेहतरीन अदाकार ही नहीं बल्कि फैशन आइकन भी हैं। जाह्नवी कपूर के वॉडरोब में गर्लिश कलर के बैस्ट लहंगों से लेकर एथनिक सूट, साड़ी और सलवार सूट की खूबसूरत कलैक्शन है जो हर टीनएजर लड़की को सूट करेंगे। आइए आज हम आपको जाह्नवी कपूर की कुछ ट्रैडीशनवियर ड्रैसेज दिखाते है, जिनमें वह परफैक्ट देसी गर्ल दिख रही हैं। आप भी उनके ड्रैसअप को फॉलो करके खूबसूरत दिख सकती हैं। 

 


आइए आज हम आपको जाह्नवी कपूर की कुछ ट्रैडीशनवियर ड्रैसेज दिखाते है, जिनमें वह परफैक्ट देसी गर्ल दिख रही हैं। आप भी उनके ड्रैसअप को फॉलो करके खूबसूरत दिख सकती हैं।

PunjabKesari

कजिन सोनम कपूर की रिसेप्शन में डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के सीक्विन्स लहंगे में जाह्नवी। 

PunjabKesari

PunjabKesari

मनीष मल्होत्रा के चिकनकारी शरारा में जाह्नवी का ये देसी लुक। 

PunjabKesari

PunjabKesari

धड़क के सॉन्ग लॉन्च में जाह्नवी डिजाइनर Sukriti & Aakriti के व्हाइट फ्लोरल इम्ब्रॉयडर्ड अनारकली में दिखी। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के पैस्टल लहंगे में जाह्नवी का दिखा परफैक्ट देसी लुक। 

PunjabKesari

अपनी मां श्रीदेवी की बनारसी साड़ी में जाह्नवी इवेंट अटेंड करने पहुंची। साड़ी में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static