ब्राइडल गर्ल्स के लिए 10 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 10:49 AM (IST)

हर लड़की अपना वेडिंग लुक परफेक्ट चाहती है, जिसके लिए वह हर वो आटफिट ट्रेंड फॉलो करना पसंद करती है जो उसे दूसरों से बेहतर दिखाने में मदद करें। शादी हो या प्री-वेडिंग फंक्शन्स, हर बार स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ परफेक्ट हेयर स्टाइल भी होना जरूरी है, तभी आपका ओवर ऑल लुक कंप्लीट व ग्लैमरस दिखेंगा। अब वो जमाना गया जब दुल्हनें अपनी प्री-वेडिंग फंक्शन या वेडिंग डे पर सिंपल बन या बालों को खुला रख लेती थी। इन दिनों ब्राइड्स में स्टाइलिश व ट्रेंडी हेयरस्टाइल की डिमांड हो रही हैं।

आप भी सबसे हटके लुक चाहती है तो चलिए आज हम आपको हेयरस्टाइल के कुछ लेटेस्ट स्टाइल दिखाएंगे जिन्हें मेहंदी, संगीत या वेडिंग पर ट्राई कर सकती हैं। 

मैसी बन 

यह मैसी बन स्ट्रेट व कर्ली दोनों तरह के बालों पर सूट कर जाता है। अगर आपके बाल कर्ली हैं तो आप अपनी शादी के दिन यह हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती है जिसे आप हेयर एक्सेसरीज या फ्लॉवर्स के साथ अट्रेक्टिव लुक दे सकती हैं। 

वॉटरफॉल ब्रेड

यह ट्विस्टिड व रोमांटिक हेयरस्टाइल आप अपनी रिसेप्शन या फिर वेडिंग डे पर ट्राई कर सकती हैं जो आपको एलिगेंस लुक देगा। इन्हें डेंटी फलॉवर्स के साथ खूबसूरत लुक दें। 

ट्रेडीशनल ब्रेड विद फ्लोरल एक्सेसरीज

अगर आप सोच रही है कि इसका ट्रेंड जा चुका है तो आप गलत है क्योंकि आप इस हेयरस्टाइल के साथ नए एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। जी हां, फ्लॉवर्स एक्सेसरीज या गजरे के साथ आप अपने इस हेयरस्टाइल को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।

रियल फ्लॉवर्स विद ब्राइडल बन  

अगर आपके बाल छोटे है तो यह हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती है जो आपको परफेक्ट ब्राइड लुक देने में मदद करेगा। अधिक ग्लैमरस लुक पाने के लिए रियल फ्लॉवर्स बालों में पिनअप करें और शियर दुपट्टा कैरी करें। 

ओपन हेयर विद टॉप सॉफ्ट लॉक 

अपने शोल्डर लेंथ से थोड़ा ऊपर बालों के बेक पर इस तरह का सॉफ्ट लॉक बनाए। फिर उसे डेंटी फ्लॉवर्स के साथ फ्लोरल टचअप दें। यह हेयर स्टाइल आप प्री-वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती है जो आपको स्टनिंग लुक देगा। 

मर्मेड ब्रेड

अगर आप अपने संगीत फंक्शन पर भी स्पैशल हेयरस्टाइल चाहती है तो मर्मेड ब्रेड ट्राई करें। ध्यान रखें अगर आपके बालों का वॉल्यूम अधिक है तभी यह हेयरस्टाइल आप पर सूट करेगा। इस हेयरडो को डेंटी फ्लॉवर्स के साथ सजाएं जो काफी यूनिक लुक देगा। 

स्टेटमेंट फ्लोरल टियारा 

अपनी मेहंदी या हल्दी सेरेमनी पर आप यह टियारा लुक ट्राई कर सकती है जो आपको मॉडर्न ब्राइड लुक देगा। ध्यान रखें कि लॉन्ग बालों को पहले हल्का कर्ली लुक दें फिर उनके साथ स्टेटमेंट फ्लोरल टियारा ट्राई करें। 

फ्रेंच फिशटेल मर्मेड ब्रेड

आप अपने फ्रेंच फिशटेल मर्मेड ब्रेड हेयरस्टाइल को सिंपल तरीके से नया मेकओवर दे सकती हैं। बालों को कर्ली लुक देकर उनके बीच में इस तरह से डेंटी या रियल फ्लॉवर्स लगाए जो हेयरस्टाइल को ट्विस्ट देंगे। 

ट्रेडीशनल ब्रेड विद पर्ल एक्सेसरीज 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की तरह आप अपने रिसेप्शन पर लहंगे के साथ ट्रेडीशनल पोनीटेल को पर्ल हेयर एक्सेसरीज के साथ naga jadai लुक दे सकती है जो इन दिनों खूब ट्रेंड में है। 

फ्रेंच ट्विस्ट बन

यह सबसे पॉपुलर व रोमांटिक तरीका है। आप अपनी शादी के दिन कर्ली फ्रेंच ट्विस्ट बन बनाकर उसे रियल फलॉवर्स के साथ खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

Content Writer

Sunita Rajput