ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट हैं जामुन फेस पैक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 06:06 PM (IST)

मौसम चाहे जो भी हो स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। गर्मियों में खासतौर पर चेहरे पर ऑयल जमा होने की समस्या होती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए किसी ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह घर पर नेचुरल चीजों से फेसपैक बनाकर लगा सकते है। गर्मियों में मिलने वाला जामुन स्किन से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए काफी फायदेमंद होता है। खासतौर पर ऑयली स्किन वालों को इससे तैयार पैक का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। ये पैक चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ कर सुंदर व ग्लोइंग स्किन दिलाने में मदद करते है। तो चलिए हम आपको जामुन से ऐसे 2 फेस पैक्‍स बनाना सीखाते है जो आपको ऑयली स्किन से राहत दिलाने के साथ चेहरे पर नेचुरली ग्लो लाने में मदद करेगा।

1. शहद और जामुन फेसमास्क

आप जामुन और शहद से फेसपैक तैयार कर लगा सकते है। इनमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व स्किन से जुड़ी परेशानियों से राहत दिलाने के साथ चेहरे पर निखार दिलाने का काम करता है। जिन महिलाओं को ढीली पड़ी स्किन का सामना करना पड़ता है। उनके लिए यह फेसपैक बेस्ट है। यह त्वचा में कसाव बनाने के साथ ग्लो जगाने में मदद करता है। तो चलिए जानते है इस फेसपैक को बनाने का तरीका...

सामग्री 

जामुन का पल्‍प- 2 टेबलस्पून
शहद- 1 टेबलस्पून
हल्‍दी- चुटकीभर

 

विधि 

. एक बाउल में तीनों चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें। 
. तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 
. 15 मिनट या सूखने तक इसे लगा रहने दें। 
. तय समय के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। 

कैसे है फायदेमंद?

यह पैक स्किन में जमा गंदगी को गहराई से साफ करता है। चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल रिमूव हो। स्किन साफ और निखरी नजर आती है। 

 

2. जामुन, दूध और गुलाब जल का फेस पैक 

जामुन में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण स्किन को डीटॉक्‍स कर ग्‍लोइंग बनाता है। दूध में लैक्टिक एसिड होने से त्वचा की रंगत में निखार आता है। गुलाब जल स्किन में जमा अतिरिक्त ऑयल साफ कर उसे साफ और ग्लोइंग बनाने के साथ ठंडक पहुंचाता है। तो आइए जानते है इससे फेस पैक बनाने का तरीका...

सामग्री 

जामुन का पल्‍प- 2 टेबलस्पून
कच्‍चा दूध- 1 टीस्पून
गुलाब जल- 1 टीस्पून

 

विधि 

. एक कटोरी में तीनों चीजों को डाल कर मिक्स करें।
. तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 
. सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से साफ कर लें।

कैसे है फायदेमंद?

यह पैक आपकी ऑयली स्किन की परेशानी को दूर कर चेहरे को सुंदर व ग्लोइंग बनाता है। साथ ही पिंपल्स, दाग-धब्बें, झुर्रियों से भी छुटकारा मिलता है। 

अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आप इन फेसपैक को सप्ताह में 1-2 बार जरूर लगाएं। 

 

Content Writer

neetu