श्रेया घोषाल के 12 गाउन, वेडिंग पार्टी व रिसेप्शन के लिए हैं बेस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 11:22 AM (IST)

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। श्रेया ने बेहद कम उम्र में शोहरत की बुलंदियों को छुआ और महज 4 साल की उम्र में गायकी शुरू कर दी थी। पर्सनल लाइफ को लेकर चुप्पी साधने वाली श्रेया फैशन के मामले में भी कुछ कम नहीं है। उनका ड्रेसिंग स्टाइल बॉलीवुड एक्ट्रेस को पूरी टक्कर देता है और अक्सर सुर्खियों में भी रहता हैं। चलिए आज हम आपको उनके जन्म दिन के मौके पर उनकी कुछ बेस्ट ड्रैसेज दिखाते है जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं और अपनी फेवरेट स्टार का ड्रैसिंग सेंस फॉलो कर सकती हैं। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि वैस्टर्न ड्रैसेज में श्रेया को ज्यादातर डिफरैंट स्टाइल गाउऩ व ट्रैडीशनल में उन्हें फ्लोर लेंथ ड्रैसेज कैरी करना पसंद है जिसका सबूत उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट हैं। चलिए डालते है उनके कुछ बेस्ट गाउन पर नजर जो ग्लैमर्स लुक के लिए बिल्कुल बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

श्रेया गाउन गर्लिश लुक के लिए भी बेस्ट हैं जिन्हें किसी भी ओकेजन में कैरी किया जा सकता हैं। 

PunjabKesari

इऩ दिनों ग्रे कलर का यह शेड काफी ट्रेंड में है आप भी इस सिंगर के गाउन से आइडिया लेकर अपने लिए बेस्ट गाउऩ सिलेक्ट कर सकती हैं। 

PunjabKesari

लाइट वेट के साथ ग्लैमर्स लुक भी चाहती है तो श्रेया का यह न्यूड शेड शिमर गाउन बेस्ट हैं। 

PunjabKesari

ग्रे शेड में आप यह कलर भी ट्राई कर सकती हैं जो आपको बिल्कुल डीसेंट लुक देगा। 

PunjabKesari

बोल्ड लुक के लिए आप श्रेया का यह पिच कलर का ट्रांसपेरेंट गाउन ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

हॉट लुक के लिए रैड बेस्ट ऑप्शन है जिसका आइडिया आप सिंगर श्रेया के इस रैड गाउन से टिप्स ले सकती हैं। 

PunjabKesari

गाउन में फ्लोरल इम्ब्रॉयडर्ड काफी अच्छा ऑप्शन है जो आपको इंडो-वेस्टर्न टच देगा। 

PunjabKesari

आप इंडो-वैस्टर्न स्टाइल में गाउन ट्राई करना चाहती हैं तो श्रेया के इस ड्रैस से आइडिया ले सकती हैं। 

PunjabKesari

श्रेया की तरह आप इस तरह का गाउन खुद भी स्टिच करवा सकती हैं जो आप अपनी पसंद से सिलवाएं तो बेहतर हैं। 

PunjabKesari

यह इम्ब्रॉयडर्ड गाउन भी वेडिंग फंक्शन में आपको फुल ग्लैस देगा। 

PunjabKesari

श्रेया का यह साड़ी स्टाइल गाउन आपको इंडो-वैस्टर्न लुक देगा। इसके अलावा आप उऩकी ट्रैडीशनल ड्रैसेज से भी आइडिया ले सकती हैं जो वेडिंग सीजन के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन हैं। क्या आपने अपनी कलैक्शन में एक बात नोटिस की? दरअसल, उनकी अधिकतर ड्रैसेज लाइट यानी पैस्टल कलर की हैं जो गर्लिश लुक देती हैं। मगर ऐसा नहीं है कि उनके पास डार्क शेड की ड्रैसेज की कमी है। आप उनके वॉर्डरोब में इनका कलर का मिक्सचर भी देख सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static