ये खास Gifts देकर पति को करें खुश

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 04:47 PM (IST)

husband ko kya gift kare : शादी एक बहुत ही खास और प्यारा रिश्ता है। पति-पत्नी का एक-दुसरे के लिए प्यार और विश्वास होने से यह रिश्ता और मजबूत हो जाता है। नया शादीशुदा जोड़ा एक-दुसरे को खुश करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। ऐसे में अगर पार्टनर का जन्म दिन आ जाए या शादी की सालगिराह हो तो बढ़िया गिफ्ट देकर उसे और खुश किया जा सकता है। आइए जानिए हस्बैैंड को गिफ्ट या सरप्राइज देने के लिए कैसे तरीके अपना सकते हैं।

 

1. की-चेन
पति को तोहफा देने के लिए उनकी जरूरत और खुशी के हिसाब से ही गिफ्ट का चेयन करें। ऐसे में पार्टनर को बढ़िया सा की-चेन दे सकते हैं जिसमें वह अपने वार्डरोब की चाबी रख सके। मार्किट में काफी ट्रैंडी और स्टाइलिश की-चेन मिल जाते हैं जिससे पति को खुश किया जा सकता है।


2. कार्ड होल्डर

मर्द कई तरह के कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें डेबिट, क्रेडिट कार्ड और कई तरह के कार्ड होते हैं जिन्हें पर्स में रखने से पर्स हैवी हो जाता है और कई बार कार्ड गुम भी हो जाती है। ऐसे में उन्हें एक कार्ड होल्डर दे सकती हैं जिसमें वे अपने सभी कार्ड्स को संभाल कर रख सकें।


3. डिनर

पति को सरप्राइज देने के लिए एक कैंडल लाइट डिनर का इंतजाम करें। उनकी मनपसंद का खाना बनाएं और डिनर सर्व करने के लिए नई क्रोकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे पार्टनर काफी खुश हो जाएगा और अापकी शाम भी अच्छी गुजरेगी।


4. पेन ड्राइव
तोहफे में हस्बैंड को पेन ड्राइव भी दे सकती हैं जो उनके काम भी आएगी और वे खुश भी हो जाएंगे। पेन ड्राइव में वे अपने ऑफिस की जरूरी फाइल को सेव कर सकते हैं। इसके अलावा पेन ड्राइव में पार्टनर की मनपंसद के गानों को सेव करके उन्हें तोहफा दे सकती हैं।


5. वॉलेट

पार्टनर को तोहफे में बढ़िया लैदर पर्स भी दे सकते हैं जिसे वे हर समय अपने पास रख सके। ऐसे में जब भी हस्बैंड अपना पर्स निकाले तो वह अापको याद करे। 


6.परफ्यूम


हस्बैंड की पसंद के हिसाब से उनके लिए परफ्यूम भी खरीद सकते हैं। अच्छी सुगंध का डियो या परफ्यूम हर किसी मर्द को पसंद होता है। इस तोहफे को पाकर वह काफी खुश हो जाएगें।


7. घड़ी

गिफ्ट देने के लिए घड़ी एक सबसे बढ़िया ऑप्शन है। उनकी पसंद के अनुसार एक अच्छी कंपनी और ब्रांड की घड़ी दे सकते हैं।

 

Punjab Kesari