खिलौने नहीं, बच्चों को दें ऐसे Gifts हो जाएंगे खुश

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 01:40 PM (IST)

बच्चों को खुश करना हो तो आप उन्हें खिलौने या गेम्स खरीद कर देते हैं। उन्हें हर अच्छा काम करने के बाद या फिर पढ़ाई में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना हो तो खिलौने दिलाने का लालच दिया जाता है। अपने लाड़ले को खिलौने दिलाना कोई गलत बात नही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे इनके साथ ज्यादा देर तक नहीं खेलते और जल्दी ही बोर भी हो जाते हैं। मनोचिकित्सकों का मानना है कि खिलौनों से ज्यादा बच्चे परिवार का साथ पसंद करते हैं। फैमिली के साथ समय बिताना,घूमने जाना,मौज और मस्ती से बेहतर तौहफा उनके लिए और कोई नहीं हो सकता। इन पलों को वह हमेशा के लिए याद रखते हैं। आप भी बच्चों पर अपना स्थाई प्रभाव छोड़ना चाहते हैं तो दें ऐसे तोहफे। 


साथ समय बिताने से बेहतर कोई गिफ्ट नहीं


बच्चें अपने खिलौनों के साथ ज्यादा समय तक नहीं खेलते। वह जल्दी ही बोर हो जाते हैं। हफ्ते में एक बार बच्चें को बाहर ले जाएं। उसके साथ समय बिताएं, इस क्वालिटी टाइम को खुल कर एंज्वाय करें। इससे बेहतर गिफ्ट बच्चे के लिए और कोई नहीं हो सकता। 


खिलौनों का करें सही चुनाव


बच्चे की मानसिकता के विकास के लिए खिलौनों का होना बहुत जरूरी है लेकिन उनके लिए गेम्स का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान दें कि कहीं वह इनकी वजह से आपसे कट तो नहीं रहें। हमेशा वो खिलौने ही खरीदे जिसे 2-3 लोग एक साथ खेल सकें और आप भी बच्चे के साथ मजा कर सकें। इससे बच्चा आसानी से खेल भी सकेगा और उसे आपका साथ भी मिलेगा। 


बच्चों की पसंद का रखें ख्याल


कभी-कभी बच्चों के मन की बात सुनें। उनकी पसंद का ख्याल रखें और उनसे सलाह लें कि वह कहा जाना चाहते हैंं। इससे आपको और उनको खुशी मिलेगी। बच्चे के मन में भी आप अच्छी छाप छोड़ सकेंगे। 

 

Punjab Kesari