डायमंड या गोल्ड नहीं, मेहंदी फंक्शन पर ट्राई करें ये ट्रैंडी ज्वैलरी

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 03:17 PM (IST)

शादी से पहले और बाद में कई रस्में निभाई जाती हैं। मॉडर्न समय में लोगों ने इन रस्मों को अलग-अलग फंक्शन का रूप दे दिया हैं। उन्हीं में सबसे खास होती है मेहंदी सेेरेमनी। मेहंदी व हल्दी जैसी सेरेमनी को लड़कियां खूब एंज्वॉय करती हैं क्योंकि इन फंक्शन में उन्हें नाच-गाने के साथ-साथ सजने-संवरने का भी अच्छा मौका मिलता है। इस दिन जहां लड़की डिजाइनर्स आउटफिट पहनती है, वहीं ज्वैलरी भी कैरी करती है। बस फर्क इतना है कि पहले समय में लड़कियां मेहंदी या हल्दी सेरेमनी पर भी डायमंड व गोल्ड ज्वैलरी कैरी किया करती थी, लेकिन समय के साथ लड़कियों की मेहंदी व हल्दी सेमेरनी के दौरान ज्वैलरी च्वाइस भी काफी बदल चुकी हैं। 

 

 

इन दिनों लड़कियां अपनी मेहंदी सेरेमनी पर मार्किट में बिकने वाली फ्लोरल, गोट्टा-पट्टी व पॉम-पॉम ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं। जी हां, मार्कीट मेंइस तरह की ज्वैलरी की डिमांड खूब हो रही हैं, जो बनने वाली दुल्हन को काफी सूट भी करती है और डिफरैंट लुक देती हैं। अगर आपका भी मेहंदी सेरेमनी फंक्शन आने वाला है तो आज हम आपको फ्लोरल व गोट्टा-पट्टी ज्वैलरी के कुछ डिजाइन्स बताएंगे जिन्हें आप अपनी मेहंदी आउटफिट के साथ मैचिंग करके भी पहन सकती हैं। 


Content Writer

Sunita Rajput