Weird Fashion: बिकिनी लुक में फेल हो गई ये एक्ट्रेस, ये 4 हिरोइनें दिखती हैं हॉट

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 05:29 PM (IST)

आज की बॉलीवुड दीवाज आऊटफिट्स को लेकर किसी तरह का कोई नखरा नहीं दिखाती। बोल्ड डीप क्लीवेज, हाई स्लिट्स जैसी ड्रेसेज तो आजकल आम हो गई हैं, यहां तक कि आपको हर फिल्म में दीवाज का बिकिनी पहने एक आधा सीन्स और फोटोशूट भी दिख ही जाएगा क्योंकि अब वो जमाना नहीं रहा जब हीरोइन्स बिकिनी पहनने से कतराती हो जबकि 60 से 80 दशक की हीरोइनों के लिए बिकिनी पहनना सबसे बड़ी चुनौती होती थी और बहुत सी हिरोइनें तो इसी चक्कर में फिल्म भी छोड़ देती थी हालांकि कुछ बोल्डनेस दिखा कर बॉलीवुड में तहलका भी मचा दिया था। सिर्फ हिरोइन्स ही नहीं बल्कि अब तो आम लड़कियां भी इसे पहनने में किसी तरह का कुरेज नहीं करती।

PunjabKesari

लेकिन बिकिनी लुक भी आप पर तभी सूट करती है जब आपका फिगर एकदम प्रफेक्ट होगा। सिर्फ फिगर ही नहीं बल्कि कई बार बॉडी स्ट्रक्चर के चलते भी ऐसे कास्ट्यूम सूट नहीं करते जबति कई इसमें गजब की सेक्सी लगती हैं। 

 

आज इस पैकेज में हम आपको उन दीवाज के बारे में बात करते हैं जिन्हें बिकिनी बिलकुल सूट नहीं करती  और जो बिकिनी लुक में बेहद हॉट लगती हैं।

पहला नाम सोनम का...

सोनम बॉलीवुड की फैशनिस्ता क्वीन हैं और एक से बढ़ कर एक स्टाइलिश ड्रेस पहनती हैं लेकिन बिकिनी लुक उनपर बिलकुल सूट नहीं करता।

PunjabKesari
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा भले ही हॉलीवुड स्टाइल ड्रेसेज में धूम मचाती हो लेकिन बिकिनी बिलकुल सूट नहीं करती हाल ही में भी उनकी बिकिनी लुक खास पसंद नहीं की गई।

PunjabKesari

राखी सांवत

राखी सांवत पर तो बिकनी लुक बिलकुल सूट नहीं करती हालांकि यह महोतरमा बिकिनी ड्रेस में धड़ल्ले से पहनती हैं।

 

काजोल 

काजोल ने फिल्म बाजीगर में बिकिनी कास्ट्यूम पहना था जो उन पर बिलकुल भी नहीं जंचा, जिसमें उनका फिगर बिलकुल अजीब दिखा।

PunjabKesari

जैकलीन, शिल्पा शैट्टी, मलाइका अरोड़ा और दिशा पटानी की बिकिनी लुक लोगों को बेहद पंसद आती है। सनी लियोन का बिकिनी लुक भी लोगों को बेहद अट्रेक्ट करता है और उनकी फिगर एकदम परफेक्ट लगती है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

करीना कपूर

करीना कपूर को भी बिकनी लुक ज्यादा सूट नहीं करती। वहीं ईशा गुप्ता इसमें सैक्सी दिखती हैं। 

 

कैटरीना, रणबीर कपूर के साथ बीच विकेशन पर गई थी, उस दौरान उन्होंने रैड और व्हाइट कलर की बिकिनी पहनी थी जो काफी ट्रोल हुई थी।

PunjabKesari

ईशा देओल 

ईशा देओल ने धूम मूवी में बिकिनी सीन्स दिए थे लेकिन बिकिनी उन पर बिलकुल सूट नहीं की। 

PunjabKesari

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू भले ही हर ड्रेस में स्टाइलिश दिखती हैं लेकिन उन्हें बिकिनी सूट नहीं की लोगों ने उन्हें ट्रोल किया औऱ कहा कि उन्हें बिकनी बिलकुल सूट नहीं करती।

PunjabKesari

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को ट्रडीशनल ड्रेसेज जितनी सुंदर लगती हैं उतनी वह बिकिनी में नहीं दिखती। आलिया को बिकिनी सूट नहीं करतीं।

PunjabKesari

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने भी बिकिनी ट्राई की लेकिन उनकी यह लुक लोगों को खास पसंद नहीं आई।

PunjabKesari

आपको किस दीवाज की बिकिनी लुक ने इंप्रेस किया और किसकी लुक आपको अच्छी नहीं लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static