Weird Fashion: बिकिनी लुक में फेल हो गई ये एक्ट्रेस, ये 4 हिरोइनें दिखती हैं हॉट
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 05:29 PM (IST)
आज की बॉलीवुड दीवाज आऊटफिट्स को लेकर किसी तरह का कोई नखरा नहीं दिखाती। बोल्ड डीप क्लीवेज, हाई स्लिट्स जैसी ड्रेसेज तो आजकल आम हो गई हैं, यहां तक कि आपको हर फिल्म में दीवाज का बिकिनी पहने एक आधा सीन्स और फोटोशूट भी दिख ही जाएगा क्योंकि अब वो जमाना नहीं रहा जब हीरोइन्स बिकिनी पहनने से कतराती हो जबकि 60 से 80 दशक की हीरोइनों के लिए बिकिनी पहनना सबसे बड़ी चुनौती होती थी और बहुत सी हिरोइनें तो इसी चक्कर में फिल्म भी छोड़ देती थी हालांकि कुछ बोल्डनेस दिखा कर बॉलीवुड में तहलका भी मचा दिया था। सिर्फ हिरोइन्स ही नहीं बल्कि अब तो आम लड़कियां भी इसे पहनने में किसी तरह का कुरेज नहीं करती।
.jpg)
लेकिन बिकिनी लुक भी आप पर तभी सूट करती है जब आपका फिगर एकदम प्रफेक्ट होगा। सिर्फ फिगर ही नहीं बल्कि कई बार बॉडी स्ट्रक्चर के चलते भी ऐसे कास्ट्यूम सूट नहीं करते जबति कई इसमें गजब की सेक्सी लगती हैं।
आज इस पैकेज में हम आपको उन दीवाज के बारे में बात करते हैं जिन्हें बिकिनी बिलकुल सूट नहीं करती और जो बिकिनी लुक में बेहद हॉट लगती हैं।
पहला नाम सोनम का...
सोनम बॉलीवुड की फैशनिस्ता क्वीन हैं और एक से बढ़ कर एक स्टाइलिश ड्रेस पहनती हैं लेकिन बिकिनी लुक उनपर बिलकुल सूट नहीं करता।

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा भले ही हॉलीवुड स्टाइल ड्रेसेज में धूम मचाती हो लेकिन बिकिनी बिलकुल सूट नहीं करती हाल ही में भी उनकी बिकिनी लुक खास पसंद नहीं की गई।
.jpg)
राखी सांवत
राखी सांवत पर तो बिकनी लुक बिलकुल सूट नहीं करती हालांकि यह महोतरमा बिकिनी ड्रेस में धड़ल्ले से पहनती हैं।
काजोल
काजोल ने फिल्म बाजीगर में बिकिनी कास्ट्यूम पहना था जो उन पर बिलकुल भी नहीं जंचा, जिसमें उनका फिगर बिलकुल अजीब दिखा।

जैकलीन, शिल्पा शैट्टी, मलाइका अरोड़ा और दिशा पटानी की बिकिनी लुक लोगों को बेहद पंसद आती है। सनी लियोन का बिकिनी लुक भी लोगों को बेहद अट्रेक्ट करता है और उनकी फिगर एकदम परफेक्ट लगती है।



करीना कपूर
करीना कपूर को भी बिकनी लुक ज्यादा सूट नहीं करती। वहीं ईशा गुप्ता इसमें सैक्सी दिखती हैं।
कैटरीना, रणबीर कपूर के साथ बीच विकेशन पर गई थी, उस दौरान उन्होंने रैड और व्हाइट कलर की बिकिनी पहनी थी जो काफी ट्रोल हुई थी।

ईशा देओल
ईशा देओल ने धूम मूवी में बिकिनी सीन्स दिए थे लेकिन बिकिनी उन पर बिलकुल सूट नहीं की।
.jpg)
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू भले ही हर ड्रेस में स्टाइलिश दिखती हैं लेकिन उन्हें बिकिनी सूट नहीं की लोगों ने उन्हें ट्रोल किया औऱ कहा कि उन्हें बिकनी बिलकुल सूट नहीं करती।

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट को ट्रडीशनल ड्रेसेज जितनी सुंदर लगती हैं उतनी वह बिकिनी में नहीं दिखती। आलिया को बिकिनी सूट नहीं करतीं।

अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने भी बिकिनी ट्राई की लेकिन उनकी यह लुक लोगों को खास पसंद नहीं आई।
.jpg)
आपको किस दीवाज की बिकिनी लुक ने इंप्रेस किया और किसकी लुक आपको अच्छी नहीं लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

