बेबी के रूम की यूं करें डैकोरेशन, घर को मिलेगी मॉडर्न लुक

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 06:23 PM (IST)

हर मां-बाप अपने बच्चे की खुशी के लिए कुछ भी कर गुजने को तैयार होते हैं। इसलिए बचपन में उसकी सभी जरुरतों को पूरा करने की कोशिश करते हैं। इसकी शुरुआत वे अपने बच्चे के रूम से करते है। अपने बेबी के लिए अलग से रूम बनवाते है और उसे खास तरीके से डैकोेरेट करना चाहते है लेकिन इसके लिए क्या किया जाए इस बात को लेकर अक्सर असमंजस में रहते हैं। 

 


अगर आप भी अपने बच्चे के रूम को डैकोरेट करना चाहते है लेकिन आपको उसकी पसंद और नपसंद मालूम नहीं चल रही तो आज हम आपको कुछ ड्रिमी रूम आइडिया देंगे और टिप्स देंगे, जिनको फॉलो करके आप अपने बेबी चाहे फिर वह लड़का हो या लड़की के लिए डैकोरेट कर सकेंगे। रुम की यह डैकोरेशन आपके बच्चों को भी खूब पसंद आएगी। 

अगर बच्चे ज्यादा है और उनका रूम भी एक ही है तो बैड का यह ट्रैंड बैस्ट ऑप्शन हैं। 

बच्चे अक्सर अपने खिलौनो को इधर-उधर फैंक देते है, जब न मिले तो रोना शुरु कर देते है। ऐसे में बच्चों के खिलौनो को रूम में इस तरह स्टोर करें।  

वहीं बच्चे अपने किताबों के साथ भी ऐसा ही करते है। इसलिए इनके रूम में इस तरह का बुक शेल्फ लगाए, ताकि सभी बुक्स आसानी से मिल सके। 

बच्चे के बैड के साइड पर उसका स्टडी टेबल लगाए, जहां बैठकर वह अपने स्कूल का काम कर सके। 

अगर बच्चों को आसानी से अपने कपड़े नहीं मिलते तो उनके कपड़ों को इस तरह स्टोर करें। 

 

Punjab Kesari