TV Wall के लिए 10 बेस्ट 3D वॉलपेपर डिजाइन्स

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 06:04 PM (IST)

हर कोई अपने घर को सजाने के लिए डिजाइनर फर्नीचर, ट्रैंडी फ्लोर, वॉल डैकोरेशन फॉलो करता हैं। बात दीवारों को सजाने की करें तो मॉडर्न समय में 3डी वॉल का ट्रैंड खूब चल रहा हैं। जी हां, जिन दीवारों के जरिए आप घर बैठे आसमान, जंगल, बीच या बॉटरफॉल जैसी जगहों एहसास कर सकते हैं। 3डी वॉल न केवल आपको सपनों की दुनिया में ले जाएगी बल्कि घर को हाई क्लॉस लुक भी देगी। भले ही बजट इनका ज्यादा हो लेकिन घर को अट्रेक्टिव लुक देने के लिए इससे बढियां ऑप्शन शायद कुछ भी नहीं हैं। 

घर की सभी दीवारों को न सही बल्कि लीविंग रूम की टीवी वॉल को जरूर वाइब्रेंट लुक दें क्योंकि जब घर में कोई मेहमान आता हैं तो उसे सबसे पहले लीविंग रूम में बैठाया जाता हैं। वहीं मेहमानों का फर्स्ट अट्रेक्शन होता हैं इसलिए अधिकतर हाई क्लॉस लोग अपने घर की TV Wall को 3डी वॉलपेपर से सजाते हैं। अगर आप भी यहीं आइडिया सोच रहे हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट 3D टीवी वॉल डिजाइन्स दिखाते हैं जिनसे आप भी टिप्स ले सकते हैं। 


दीवार को ब्यूटीफुल व वाइब्रेंट लुक देने के लिए इस तरह का नेचुरल डिजाइन भी बेहद खूबसूरत है। यह डिजाइन आपके ड्राइंग रूम की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

यह लेटेस्ट डिजाइन का वॉल पेपर है टीवी वॉल डेकोरेशन के लिए परफेक्ट है। इस डिजाइन के वॉलपेपर का इस्तेमाल करके आप टीवी वॉल को ब्यूटीफुल लुक दे सकते हैं।

एनिमल लवर्स कुछ यूनिक चाहते हैं तो इस तरह की 3डी वॉल पेपर अपनी टीवी वॉल के लिए चूज कर सकते हैं। 

आप कलरफुल फ्लॉवर्स वाली 3डी वॉल भी अपने घर के लिए चूज कर सकती हैं। 

अगर आप फ्लॉवर्स लवर्स हैं तो यह वॉल पेपर आपके घर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। 

बटरफ्लाई लवर्स इस तरह की पैटर्न वाली 3डी वॉल डिजाइन्स चूज करें। 

आप डिजिटल यानी लाइट्स वाली 3डी टीवी वॉव भी सिलेक्ट कर सकती हैं। 

घर को बाइब्रेटिंग लुक देने के लिए आप इस तरह की 3डी वॉल चूज करें। 

क्लासिक लुक के लिए आप इस तरह की 3डी टीवी वॉल डिजाइन्स चूज कर सकती हैं। 

अगर आप झील के किनारे बैठ फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं तो यह 3डी वॉलपेपर बेस्ट हैं। 

बटरफ्लाई व फ्लोरल पैटर्न वाली 3डी टीवी व़ॉल डिजाइन। 

Content Writer

Sunita Rajput