बाल बनेंगे सिल्की और शाइनी, यूज करें बेसन और दही का हेयर मास्क

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 02:50 PM (IST)

खूबसूरत, लंबे और घने बाल आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देते हैं। आपके बाल तभी घने और हेल्दी होंगे जब आप इनकी रुटीन में केयर करेंगी। बेसन एक ऐसा पदार्थ है जो आपकी स्किन के साथ-साथ आपके बालों को भी सिल्की एंड शाइनी बनाने में मदद करता है। अगर आप हफ्ते में एक बार बेसन में दही मिलाकर इस पैक को बालों में लगाते हैं, तो आपके बाल कुदरती तरीके से लंबे, घने और शाइनी बनते हैं। आइए जानते हैं बेसन दही पैक बनाने का तरीका...

सबसे पहले दही को अच्छे से बीट कर लें, जब उसकी सारी गुटलियां खत्म हो जाएं, तो उसमें बेसन मिलाएं। इन दोनों चीजों के अलावा आपको पैक में कुछ और नहीं मिलाना। बस अगर आप चाहें तो ऐलोवेरा जेल मिला सकते हैं। पैक को अच्छी तरह स्मूद कर लें और बालों में स्कैल्प से लेकर अंत तक लगाएं। लगभग 30 मिनट के बाद अपने मनपसंद शैंपू के साथ बाल धो लें। हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल जरुर करें।

 

दही में मौजूद लैक्टो बैसिलियस स्कैलप को ठंडक पहुंचाकर, फंगस, डैंड्रफ और हेयर न बढ़ने की समस्या दूर करेगा। 

हेयर फॉल

हफ्ते में दो बार इस पैक के इस्तेमाल से हेयर फॉल की समस्या होगी दूर।

फ्रिजी हेयर

फ्रिजी हेयर जिनको कंघी करते वक्त परेशानी होती है, इस पैक के इस्तेमाल से फ्रिजी बाल सुलझे रहेंगे।

ड्राइनेस

जिनके बाल काफी ड्राई हैं, इस पैक से न केवल ड्राइनेस दूर होगी, बल्कि बाल शाइन भी करेंगे।

नमी और दो मुंहे बाल

बेसन और दही आपस में मिलकर बालों की खोई नमी दूर करेंगे, दो मुंहे बालों की समस्या भी दूर होगी।

Content Writer

Harpreet