देसी नुस्खा आपकी स्किन को कर सकता है बर्बाद, वजह कर देगी हैरान!
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 12:24 PM (IST)
नारी डेस्क : चेहरा सुंदर और निखरा हुआ दिखाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। इसके लिए अक्सर लोग घरेलू उपाय अपनाते हैं, जिनमें बेसन (Gram Flour) का उपयोग सबसे लोकप्रिय है। बेसन को चेहरे पर लगाना त्वचा की डेड स्किन हटाने, ब्राइटनेस बढ़ाने और तेलियापन कम करने के लिए उपयोगी माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेसन को हफ्ते में 2-3 बार रगड़ना आपकी त्वचा के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है? आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
बेसन की अधिक उपयोग से त्वचा हो सकती है संवेदनशील
बेसन में हल्की एग्ज़फ़ोलिएटिंग क्षमता होती है। यह मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है, लेकिन अगर इसे हफ्ते में 2-3 बार लगातार रगड़ा जाए, तो आपकी त्वचा की प्राकृतिक तेल परत (Natural Oils) खत्म हो सकती है। परिणामस्वरूप त्वचा सूखी, रूखी और संवेदनशील हो सकती है और स्किन पर छोटे लाल धब्बे या जलन भी नजर आ सकते हैं।

रगड़ने की तकनीक का महत्व
चेहरे पर बेसन लगाने का तरीका बहुत मायने रखता है। कई लोग इसे कड़ी रगड़कर चेहरे पर लगाते हैं, जिससे त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसा करने से स्किन ड्राय, रूखी और जलन वाली हो सकती है। इसलिए हमेशा हल्के हाथों से गोलाई में मसाज करें और सिर्फ 2 से 3 मिनट तक ही बेसन चेहरे पर लगाएँ। इससे त्वचा साफ भी होगी और उसका नेचुरल ग्लो भी बना रहेगा।
यें भी पढ़ें : घर में सुख-समृद्धि लाना चाहते हैं तो मनी प्लांट की मिट्टी में डालें रसोई की ये 2 चीजें
मिश्रण और त्वचा प्रकार का ध्यान रखें
चेहरे पर बेसन लगाते समय हमेशा अपने स्किन टाइप का ध्यान रखना जरूरी है। सिर्फ सूखा बेसन लगाने से त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है, इसलिए इसे दूध, दही या गुलाबजल जैसे नमी देने वाले तत्वों के साथ मिलाएं। ये सामग्री त्वचा को हाइड्रेट रखती हैं और ग्लो बढ़ाती हैं। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील (Sensitive) है, तो बेसन का इस्तेमाल हफ्ते में सिर्फ एक बार ही करें, ताकि स्किन को नुकसान न पहुंचे और उसकी नेचुरल नमी बनी रहे।

लगातार बेसन इस्तेमाल करने के नुकसान
अगर आप चेहरे पर बार-बार बेसन का इस्तेमाल करती हैं, तो यह आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। लगातार बेसन लगाने से त्वचा का pH बैलेंस बिगड़ सकता है, जिससे स्किन ड्राय और इरिटेटेड महसूस होती है। बार-बार स्क्रब करने से फाइन लाइन्स और झुर्रियां (Wrinkles) समय से पहले दिखने लगती हैं। साथ ही, अगर आप बेसन लगाकर धूप में निकलती हैं तो सनबर्न या टैनिंग का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए बेसन लगाने के बाद सनस्क्रीन का प्रयोग करना बेहद जरूरी है, ताकि आपकी स्किन को सूरज की किरणों से बचाया जा सके।
यें भी पढ़ें : ब्लड शुगर कंट्रोल से लेकर आंखों की रोशनी बढ़ाने तक फायदेमंद है शकरकंद, बस जानें खाने का सही तरीका
बेसन लगाने से पहले ध्यान देने वाली बातें
हफ्ते में 1-2 बार ही बेसन लगाएं। संवेदनशील त्वचा वाले लोग ओटमील, हनी या एलोवेरा जेल के साथ हल्का स्क्रब करें। चेहरे पर रगड़ने से ज्यादा मसाज और हल्के हाथों से क्लीनिंग पर ध्यान दें। बेसन का इस्तेमाल त्वचा के लिए फायदेमंद है, लेकिन अत्यधिक और कड़ी रगड़ से आपकी त्वचा पूरी तरह से बर्बाद हो सकती है। हमेशा हल्के हाथ, सही मिश्रण और सीमित इस्तेमाल को प्राथमिकता दें। त्वचा की प्राकृतिक नमी और सुरक्षा पर ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है।

