रूखे बालों में फिर से चमक व मजबूती लाएगा बेसन और दही का हेयर पैक

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 01:00 PM (IST)

बालों लंबे और शाइनी हो तो पर्सनैलिटी में चार-चांद लग जाते हैं लेकिन बदलते लाइफस्टाइल और बालों की सही देखभाल ना होने के कारण अक्सर बालों का टेक्सचर बिगड़ने लगते हैं जिससे बान रूखे-बेजान, दो मुंहे या फिर उनकी चमक कम हो जाती हैं। ऐसे में लड़कियां उनको सुधारने के लिए कई हेयर ट्रीटमेंट या प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल तो करती है लेकिन इनका असर कुछ समय तो दिखाई देता है लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल भी बालों को कमजोर कर सकता है। इसलिए आजकल लोग कैमिकल्स प्रॉडक्ट्स से ज्यादा घरेलू नुस्खों पर विश्वास करते हैं क्योंकि इनसे बिना किसी साइड-इफैक्ट फायदा मिलता है। चलिए आज हम आपको बालों के लिए एक देसी मास्क बताते है जो बालों की चमक बढ़ाने में मदद करेगा। 

 

बेसन और दही का हेयर पैक

इस पैक में दही और बेसन का इस्तेमाल किया जाता है। दही स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है। दही में लैक्टो बैसिलियस नाम का हेल्दी बैक्टीरिया होता है, जो स्कैल्प को साफ करने के साथ उनकी लंबाई भी बढ़ाता है। बेसन को अगर आप दही के साथ मिलाकर बालों पर लगाएं तो उससे बाल सॉफ्ट और सिल्की बनते हैं। बेसन एक कुदरती तत्व है, जिससे बालों को पोषण के साथ मजबूती मिलती है। 

पैक बनाने की सामग्री 

- 1 चम्मच बेसन 
- 2 चम्मच दही 
- हल्दी 

पैक बनाने का तरीका 

सबसे पहले दही में बेसन डालकर अच्छी तरह फेंट लें। फिर इस मिक्सचर में थोड़ी सी हल्दी मिलाएं। अच्छी तरह मिलाने के बाद इस पेस्ट को अपने बालों पर अप्लाई करें। करीब आधे घंटे बाद बालों को पानी से अच्छी तरह धो लें। आप चाहे तो बालों में माइल्ड शैंपू भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि बालों से सारा पेस्ट आसानी से निकल जाए। इस मास्क को नियमित इस्तेमाल करने से बाल सॉफ्ट होंगे और उनसे जुड़ी प्रॉबल्म जैसे डैंडर्फ, हेयर फॉल भी दूर होगी। 

पैक को लगाने से बालों में होने वाले फायदे 

- इससे बालों की लंबाई तेजी से बढ़ेगी और बाल स्मूद होंगे।
- अगर आपके बाल फ्रिजी है तो ये मास्क उनके टेक्सचर को सुधारने में मदद करेगा। 
- अगर बालों में शाइन कम, मगर ड्राइनेस ज्यादा है तो भी इस मास्क का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद है। 
- मास्क बालों की भीतर जाकर उनमें नमी प्रजार करता है जिससे बाल स्मूद और मजबूत बने रहते है। 
- अधिकतर लोगों को ड्राइनेस के साथ-साथ डैंडर्फ की समस्या भी होती हैं जोकि ये मास्क उससे भी निजात दिलाता है। 
- इसके इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट और शाइनी नजर आते है। 
- वहीं जिन लोगों को दो मुंहे बालों की समस्या रहती है, उनके लिए भी ये मास्क काफी अच्छा है। 
 

Content Writer

Sunita Rajput