स्कैन कराने गई महिला के साथ रेडियोलॉजिस्ट की घिनौनी हरकत, देखकर उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 05:02 PM (IST)
नारी डेस्क : बेंगलुरु के अनेकल में एक महिला के साथ alleged यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। प्लाज्मा मेडिनॉस्टिक्स सेंटर के रेडियोलॉजिस्ट जयकुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं। 34 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि स्कैन कराने के दौरान आरोपी ने उनकी निजता का उल्लंघन किया और धमकाया।
घटना का विवरण
घटना सोमवार दोपहर की विधाता स्कूल मेन रोड स्थित सेंटर में हुई। महिला ने कहा कि 7 नवंबर को स्वास्थ्य समस्या के कारण वह अपने पति के साथ अनेकल सरकारी अस्पताल गई थीं, जहां डॉक्टर ने स्कैन कराने की सलाह दी। सोमवार को वह सेंटर गईं, जहां आरोपी ने उन्हें दो गिलास पानी पीने को कहा और स्कैन के दौरान कथित रूप से महिला के निजी अंगों को छुआ। जब पीड़िता ने सवाल किया, तो आरोपी ने गुस्से में धमकाया और जाने को कहा।
The radiologist of a scanning centre in #Anekal, on the outskirts of #Bengaluru, is in trouble following a sexual assault complaint by a 34-year-old woman. pic.twitter.com/v71jXFT7ek
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) November 13, 2025
पीड़िता ने घटना के दौरान मोबाइल कैमरा चालू करके दूसरी बार भी स्कैन कराया। इस दौरान आरोपी ने कथित रूप से फिर से अनुचित छेड़छाड़ की। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो मार डाला जाएगा।
पुलिस और परिवार की प्रतिक्रिया
पीड़िता के परिवार ने आरोपित को पुलिस स्टेशन लाया, लेकिन आरोपी बिना कार्रवाई के फरार हो गया। परिवार ने पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। अनेकल पुलिस ने मामले में यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और शांति भंग करने की नियत से अपमान का केस दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने न केवल महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि स्वास्थ्य संस्थानों में विश्वास को भी हिला दिया है। समाज में इस मामले को लेकर चिंता और आलोचना बढ़ रही है। प्रशासन और पुलिस पर दबाव है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।

