टी बैग से करें स्किन की कई परेशानियों को दूर!

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 08:20 PM (IST)

ब्यूटीः टीबैग की इस्तेमाल अधिकतर घरों में किया जाता है। टी बैग जहां आपकी थकान को कम करती है वहीं यह आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में भी मदद करती है। टी बैग स्किन की कई समस्याओं को दूर करती हैं। आज हम आपको टी बैग्स के कुछ एेसे फायदे बताएंगे, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होगे।  

1. फेस पैक 
टी बैग को उबालकर लें। अब 2 चम्मच टी बैग के पानी में 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच शहद मिलाकर पैक तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इससे चेहरे पर चमक आएगी।

2. पैरों की बदबू को करें दूर
टी बैग को पैरों की बदबू को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 2-3 टी बैग लें और गुनगुने पानी में इसे डालें। अब इसमें थोड़ी देर के लिए अपने पैरों को भिगोकर रखें। इससे स्मेल दूर होगी। 

3. एक्ने और सनबर्न
एक्ने और सनबर्न की समस्या को टी बैग से दूर किया जा सकता है। टीबैग को फ्रिज में रख कर ठंडा कर लें। बाद में इसे एक्ने वाली जगह पर हल्का दबा कर रखें। इससे काफी राहत मिलेगी। 

4. पफी आईज
कई बार नींद पूरी न होने पर आंखों में सूजन आ जाती है। एेसे में टी बैग को ठंडा करके अपनी आंखों पर कुछ देर के लिए रखें। इससे सूजन कम होगी। 

Punjab Kesari