घर पर आसानी से बनाएं फटे दूध का सीरम, चेहरे पर आएगा दोगुना निखार!

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 10:51 AM (IST)

कई बार किचन में दूध उबालने पर ध्यान ना होने पर इसके फट जाने की परेशानी हो जाती है। ऐसे में बहुत सी महिलाएं उस दूध से पनीर बना लेती है। साथ ही उसके पानी को फेंक देती है। मगर असल में, इस फटे दूध के पानी में प्रोटीन, कैल्शियम, मिनरल्स आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में आप इससे अपनी खूबसूरती निखारने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि फटे दूध के पानी को आप किस तरह यूज कर सकते हैं...

होममेड सीरम 

सामग्री:

दूध- 1 कप
नींबू- 1/2 
ग्लिसरीन- 1 बड़ा चम्मच
नमक- चुटकीभर
हल्दी- चुटकीभर

विधि:

- सबसे पहले एक पैन में दूध और नींबू डालकर 25 मिनट तक उबालें।
- दूध के फटने पर इसका पानी अलग कटोरी में निकाल लें।
- अब पानी में हल्दी, नमक और ग्लिसरीन डालकर अच्छे से मिलाएं।
- तैयार सीरम को बोतल में भर कर फ्रिज में स्टोर करें।

 

इस्तेमाल करने का तरीका...

- आप इसे कॉटन या हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे पर लगा सकते हैं।
- अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे सोने से पहले लगाएं।
- अगली सुबह चेहरे को ताजे पानी से धोएं।

इससे त्वचा का रुखापन दूर होकर गहराई से पोषण मिलेगा। साथ ही डेड स्किन सेल्स साफ होकर चेहरा साफ, सुंदर, मुलायम, ग्लोइंग व फ्रेश नजर आएगा।

इसके अलावा आप फटे दूध को इस तरह भी इस्तेमाल कर सकती है...

 

मुलायम स्किन के लिए

इसका इस्तेमाल चेहरे पर निखार लाने व मुलायम करने के लिए जा सकता है। इसके लिए फटे दूध में नॉर्मल पानी मिलाकर मुंह धोएं। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है। ऐसे में स्किन साफ, निखरी, मुलायम होने में मदद मिलेगी। साथ ही ड्राई स्किन की परेशानी दूर होकर त्वचा में नमी बनी रहेगी।

ग्लोइंग स्किन के लिए

नहाने के पानी में फटे दूध को मिलाएं। इससे त्वचा की मृत कोशिकाएं साफ होकर नई स्किन बनने में मदद मिलेगी। साथ ही रूखी व बेजान त्वचा को गहराई से पोषण मिलेगा। ऐसे में स्किन साफ, निखरी व ग्लोइंग नजर आएगी।

बालों के लिए

इसका इस्तेमाल बालों पर भी आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले बालों को शैंपू करें। फिर फटे दूध से बालों को धोएं। बाद में ताजे पानी से 4-5 बार इन्हें साफ कर लें। यह कंडीशनर की तरह काम करते हुए बालों को गहराई से पोषण पहुंचाएगा। ऐसे में रूखे, बेजान, झड़ते बालों की परेशानी दूर होने में मदद मिलेगी। साथ ही बाल सुंदर, घने, मुलायम नजर आएंगे।

अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए नारी पेज से जुड़े रहिए। 
 

Content Writer

neetu