चेहरे को खूब निखारता है छिलके वाला आलू, जानिए कैसे करें इस्तेमाल ?

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 11:33 AM (IST)

आलू चेहरे की रंगत निखारने में बहुत तरह से फायदेमंद है। डार्क सर्कल से लेकर चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए लोग काफी समय से आलू का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। आज हम आपको आलू से तैयार होने वाले एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करते ही आपको अपनी स्किन टोन में बदलाव नजर आएगा। आइए जानते हैं इस फेस पैक के बारे में...

1 आलू
आधे नींबू का रस
शहद और बेसन

पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका...

1. सबसे पहने छिलके सुमेत आलू को अच्छे से धोकर साफ कर लें।
2. उसके बाद आलू को 4 टुकड़े और नींबू का रस मिक्सर ग्राइंडर में डालकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें।
3. पेस्ट तैयार होने के बाद उसे एक कटोरी में निकालें और उसमें 1 टीस्पून शहद और 1 चम्मच बेसन मिलाएं।
4. इस तैयार गाढ़े पेस्ट को अपने चेहरे पर आधा-अधूरा सूखने तक लगाकर रखें।
5. उसके बाद हल्के हाथ से मसाज करके पैक को चेहरे से रिमूव करें।

 

चेहरे पर आलू का पैक लगाने के फायदें...

चेहरे के दाग-धब्बे हटाने और आंखों के डार्क सर्कल कम करने के लिए आलू का इस्तेमाल बहुत लाभदायक है। आप इस पैक को आंखों के आसपास भी अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे पैक आंख में नहीं जाना चाहिए।

शहद

शहद के एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व आलू के गुणों के साथ मिलकर चेहरे को ब्लीच करने का काम करते हैं। जिस वजह से आपका चेहरा नेचुरल तरीके से शाइनी और ग्लोइंग नजर आता है।

नींबू का रस

नींबू वैसे भी चेहरे के पुराने से पुराने दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है। सर्दियों के मौसम में अक्सर हमारी त्वचा नमी खो बैठती है। ऐसे में नींबू, शहद और आलू आपस में मिलकर त्वचा को नम बनाए रखने में मदद करते हैं।

बेसन

बेसन आपकी त्वचा को सॉफ्ट एंड स्मूद बनाने में मदद करता है। किसी बाहरी स्क्रब की बजाए घर पर ही बेसन के साथ चेहरे को अच्छे से डीप-क्लीन किया जा सकता है। 

Content Writer

Harpreet