सनस्क्रीन की जगह लगाएं ये तेल, मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 10:52 AM (IST)

सर्दियों में लोग ठंड से बचने के लिए धूप में बैठते हैं लेकिन ज्यादा देर धूप में बैठने से पैराबैंगनी किरणों का असर स्किन पर पड़ता है। जिससे त्वचा पर काले धब्बे और सनबर्न होने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए सर्दियों में भी सनसक्रीन लगाना जरूरी होता है। आप इसकी जगह पर कुछ तेलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

1. नारियल तेल
स्किन पर हर तरह की इंफैक्शन को दूर करने के लिए नारियल का तेल बैस्ट है। आप इसकी इस्तेमाल सनस्क्रीन की तरह भी कर सकते हैं। यह त्वचा को हानिकारक यू.वी किरणों से बचा कर रखता है। 

2. टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल सनस्क्रीन के लिए बैस्ट ऑप्शन है। इसमें मौजूद नैचुरल एंटीसैप्टिक त्वचा को प्रोटैक्ट करने का काम करते हैं और सूरज की किरणों चेहरे की सुरक्षा भी करता है। 

3. जैतून का तेल 
स्किन के लिए जैतून का तेल बहुत फायदेमंद होता है। यह सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव करने का भी काम करता है। सर्दियों में घर से बाहर जाने से पहले 1-2 बूंद जैतून का तेल चेहरे पर लगाएं। 


फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari