अमरूद की पत्तियों से बालों का झड़ना होगा बंद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 08:02 PM (IST)

अमरूद के औषधीय गुण : सर्दियों का मौसम आते ही अमरूद भी आने शुरू हो जाते हैं। अमरूद खाने में बहुत टेस्टी होता हैं। यह टेस्टी होने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। अमरूद में विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में पाया जाता है। सिर्फ अमरूद ही नहीं बल्कि अमरूद की पत्तियां भी बहुत लाभदायिक होती है।अमरूद से बालों से संबंधित कई परेशानियां दूर होती है। अमरूद  की पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना लें। इसे बालों में लगाने से बालों की कई समस्याएं दूर होती है।

अमरूद के पत्ते के फायदे (Benefits of Guava Leaves)


1. सर्दियां आते ही रूसी की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए अमरूद की पत्तियों और नींबू के रस को मिलाकर बालों में लगाएं। 

2. अमरूद की पत्तियों और नारियल तेल को मिक्स करके बालों में लगाने से फिजी हेयर से छुटकारा मिलता है। 

3. कई बार अलग-अलग शैम्पू का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो जाते है। 2 कप पानी में अमरूद की पत्तियों को उबाल लें। ठंडा होने पर इसमें एवाकाडो मिक्स करके बालों में लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को धो लें। 

4.  आजकल अधिकतर लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान है। अमरूद की पत्तियों के पाउडर और आंवला तेल को मिक्स करके बालों में लगाएं। इससे बाल झड़ना बंद होंगे।

5. सोफ्ट एंड सिल्की हेयर के लिए ऑलिव ऑइल और अमरूद की पत्तियों के पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं।

 

 



फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Content Writer

Punjab Kesari