बालों में लगाएं देसी घी और फिर देखें होता है क्या

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 04:10 PM (IST)

सिर में देसी घी लगाने के फायदे : खाने में घी का इस्तेमाल तो हर घर में होता है। इससे भोजन का स्वाद बढ़ जाता है और यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा बालों में देसी घी लगाने से वे मजबूत और घने होते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि छोटे शिशुओं के सिर पर घी से मालिश की जाती है क्योंकि इससे बच्चों के सिर की त्वचा मजबूत होती है और बाल भी घने होते हैं। ऐसे में महिलाओं कोे भी अपने बालों पर घी लगाना चाहिए जिससे बालों से जुड़ी कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा। आइए जानिए बालों में घी लगाने के फायदे  कान दर्द से लेकर एसिडिटी तक की समस्याओं के लिए गाय का घी

 डैंड्रफ
रूसी से छुटकारा पाने के लिए देसी घी काफी फायदेमंद है। इसके लिए घी में बादाम का तेल मिक्स करके हल्का गुनगुना करें और इससे बालों की जड़ों में मालिश करें।

 

 दोमुंहे बाल
दोमुंहे बालों की समस्या कई महिलाओं को होती है। इस वजह से बालों की ग्रोथ रूक जाती है। ऐसे में घी से बालों के नीचे वाले हिस्से पर मसाज करने से फायदा होता है।  देसी घी से मिलेंगे शरीर कोे कई बेमिसाल फायदे

लंबे बाल
बालों को लंबा करने के लिए घी में आंवला या प्याज का रस मिलाकर सिर पर लगाएं। 15 दिन में 1 बार इससे सिर की मसाज करने से बाल लंबे हो जाते हैं

 

 मुलायम बनाए
बालों को मुलायम बनाने के लिए
महिलाएं कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन घी से भी यह काम लिया जा सकता है। इसके लिए बाल धोने से 1 घंटा पहले घी में जैतून का तेल मिलाएं और इससे सिर की मालिश करें।

बालों की चमक
रूखे और बेजान बाल होने पर घी से मालिश कर सकते हैं। इससे बालों में प्राकृतिक रूप से चमक आ जाती है और रूखापन भी दूर होता है।

 


 

Content Writer

Anjali Rajput