घर में है जगह की कमी तो ट्राई करें स्टोरेज स्टाइल Bench

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 02:47 PM (IST)

जहां टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की कर ली है, वहां लोगों की सोच भी काफी मॉडर्न होती जा रही है। घर को मॉडर्न टच देने के लिए लोग नए-नए डिजाइन्स का इंटीरियर घर में सजा रहे है। घर में रखा स्टाइलिश फर्नीचर, डैकोरेट का सामान आदि लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है लेकिन फर्नीचर अगर ऐसा हो, जिसके साथ आपको स्टोरेज की जगह भी मिल जाए तो?

आज हम आपके लिए बेंच विद स्टोरेज (Bench with Storage) स्टाइल फर्नीचर के कुछ डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो ना सिर्फ आपके घर को मॉर्डन लुक देगें बल्कि इससे आप एक्स्ट्रा सामान को भी स्टोर कर पाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि आपको घर में इनकी सेटिंग करने में भी कोई दिक्कत भी नहीं आती। चलिए देखते हैं स्टोरेज बेंच के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स।

आप इन्हें असानी से खोल और बंद भी कर सकते है। इसके अलावा इससे आपके घर को मार्डन लुक भी मिलता है।

आजकल बाजार में इस तरह के बेंच आ गए है, जिन्हें शू-रैक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन बेंच के निचे ड्रॉअर या कंपार्टमेंट्स बने होने के कारण ये आपके घर में बहुत सी जगहें बचाते है।

इस तरह के बेंच मे ंआप गंदे कपड़े या कोई ऐसा सामान रख सकते हैं, जिसकी आपको अक्सर जरूरत पड़ती हो।

अगर स्पेस कम है तो आप इस तरह के स्टोरेज बेंच भी चूज कर सकते हैं।

लिविंग रूम को अट्रेक्टिव दिखाने के लिए इस तरह के बेंच भी बिल्कुल परफेक्ट हैं।

अगर घर में स्पेस कम है तो आप इस तरह के बेंच रख सकते हैं, जिसमें सामान भी रखा जा सकता है और जो बैठने में भी कंफर्टेबल होते हैं।

बेडरूम को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप डिफरेंट कलर भी ट्राई कर सकते हैं।

वुडन स्टोरेज बेंच भी आपके घर को मॉर्डन टच देंगे।

घर में विंडो सीटिंग बना रखी हैं तो आपके लिए इस तरह के स्टोरेज बेंच बिल्कुल परफेक्ट हैं।

देखिए लेेटेस्ट स्टोरेज बेंच के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स।

Content Writer

Anjali Rajput