स्किन ही नहीं बालों के लिए भी फायदेमंद है खीरा, यूं करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 04:20 PM (IST)

खीरा न केवल सलाद के तौर पर खाने के लिए अच्छा है बल्कि यह हमारी त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा होता है। अकसर हम खीरे को सिर्फ फेसपैक के तौर पर इस्तेमाल करते है लेकिन खीरे के इसके अतिरिक्त भी कई तरह के फायदे है। जिससे हम अपनी स्किन,बालों व आखों को और भी सुंदर बना सकते हैं।
यह है खीरे के फायदे

 स्किन जलन को करता है दूर 

आईब्रो बनवाने के बाद अगर स्किन पर जलन हो रही है तो खीरे के पतले स्लाइस काट कर कुछ देर के लिए स्किन पर रख लें। इससे स्किन की जलन दूर होने के साथ स्किन की रैडनेस भी खत्म हो जाएगी। 

डैंड्रफ को करता है दूर 

 बालों में अगर डैंड्रफ हो चुकी है तो खीरे के छिलके उतार कर कद्दूकस कर लें, इसमें एक अंडा व थोड़ा सा नमक मिला कर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को थोड़ी देर सिर पर लगा कर वाश कर लें। इससे डैंड्रफ तो दूर होगी ही साथ ही बाल भी मुलायम हो जाएंगे। 

दूर करेगा काले घेरे 

आखों के नीचे अगर काले घेरे बन गए है तो सुबह उठ कर खीरे के स्लाइस को काट कर 15 मिनट के आखों के नीचे रख लें। हर रोज 15 मिनट ऐसा करने से काले घेरे दूर हो जाएंगें। 

मूंह से बदबू को करेगा दूर 

अगर आपके या आपके पार्टनर के मुंह से बदबू आ रही है तो एक या दो स्लाइस खीरें के खा लें। कुछ ही मिनटों में बदबू दूर हो जाएगी। 

सूखे होंठ 

होंठ सूख चुके हैं तो खीरे के छिलके पर थोड़ी सी चीनी डाल कर कम से कम 5 मिनट तक होठों पर रगड़ों। इससे आपके होंठ मुलायम व सुंदर हो जाएंगे। 

 

सनबर्न में होगा असरदार

अगर ज्यादा देर धूप में रहने के कारण आपकी स्किन सनबर्न हो चुकी है तो आप खीरे के छोटे छोटे पीस करके उसमें एलोवेरा जेल डाल कर मिक्सी में पीस लें। अब उसमें थोड़ा सा पानी डाल कर लिक्वड बना लें। जब भी धूप में से बाहर आए तो स्किन पर इसे स्प्रे कर लें। इससे सनबर्न तो ठीक होगा ही आपकी स्किन भी सुंदर बनेगी। 

Content Writer

khushboo aggarwal