लेबनान विस्फोट: देखिए तबाही की दिल दहलाने वाली तस्वीरें, 150 लोगों की गई जान तो 5 हजार लोग घायल

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 04:24 PM (IST)

मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में 2 बड़े धमाके हुए। खबरों की मानें तो इस घटना में 150 लोग मारे गए और 5 हजार लोग घायल हुए हैं। यह बम धमाके इतने तेज थे कि हर कोई इसे देख चौंक गया। इस विस्फोट से हर तरफ दुख का मंजर छा गया क्योंकि ऐसा विस्फोट आज तक किसी ने नहीं देखा। 

यह धमाके बेरूत में पोर्ट इलाके में और एक शहर के अंदर हुआ और इससे लगभग पूरे शहर की इमारतों को नुकसान पहुंचा है। वहीं प्रधानमंत्री हसन दियाब ने मित्र देशों से इस मुश्किल घड़ी में लेबनान की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम जिम्मेदारी के साथ प्रत्येक स्तर पर सहयोग करने के लिए तैयार हैं। मैं आप सभी से लेबनान के घावों पर मलहम लगाने के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं।'

इस भीषण धमाके के कारण बेरूत के रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी नुकसान पहुंचा है। फ्रांस और इजरायल समेत कई अन्य देशों ने लेबनान को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

तस्वीरों में देखिए विस्फोट के बाद तबाही का यह दिल दहला देने वाला मंजर...

वहीं इस विस्फोट की कुछ वीडियोज भी सामने आई हैं। जिनमें विस्फोट के चलते बादल काफी दूर तक देखे गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

तबाही का वो मंजर जिसने सबको हिला कर रख दिया ... #beirutlebanon🇱🇧 #beirutlebanonexplosion #blast #prayforlebanon

A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Aug 6, 2020 at 3:18am PDT

वहीं खबरों की मानें तो यह विस्फोट इतना भयानक था कि राजधानी क्षेत्र में घटनास्थल से काफी दूर की इमारतों के भी शीशे टूट गए। वहीं घटनास्थल के पास की इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। 

Content Writer

Janvi Bithal