बच्चे को दवा देने से पहले ध्यान में रखें ये 4 बातें

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 04:15 PM (IST)

सर्द हवाओं का असर बच्चे पर बहुत जल्दी पड़ता है। जरा-सी ठंड़ लगने पर वे सर्दी-जुकाम और इंफैक्शन की चपेट में आ जाते हैं। इसकी एक खास वजह बच्चे का कमजोर इंम्यून सिस्टम भी है। सेहत की इन परेशानियों से बच्चे को जल्दी आराम दिलाने के लिए दवाइयों का सहारा लेना पड़ता है। दवाइयां देने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी हैं ताकि बच्चे की जल्दी आराम आ जाए। 

 

दवा देने से पहले बरतें जरूरी सावधानियां

 

सबसे पहले दवा पर लिखी सावधानियां पढ़े

जब भी बच्चे को दवा देनी हो तो पहले खुद की तसल्ली कर लेना जरूरी है। इसकी एक्सपायरी डेट चेक करें और खुराक निर्देशों का सावधानी से पालन करें। 

 

दवा की सही मात्रा देना जरूरी

दवा हमेशा उम्र के हिसाब से देनी जरूरी होती है। बच्चे को चम्मच के साथ दवा न दें। इसके दवाई का मात्रा ज्यादा या कम हो सकती है। ड्रापर का इस्तेमाल बेहतर है। 

अपनी मर्जी से न दें कोई दवाई

बच्चे को अपनी मर्जी से कभी भी नींद के लि एंटीथिस्टेमाइंस युक्त दवाएं (Dimetapp, Benadryl) नहीं देना चाहिए। इससे उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो सकती है। इसके अलावा बच्चे की उम्र अगर 20 साल से कम है तो उसे एस्पिरिन या एस्पिरिन युक्त दवा न दें। 

 

सर्दी जुकाम होने पर बरतें खास सावधानी

बच्चा अगर इंफैक्शन का शिकार हो गया है तो सबसे पहले उसकी साफ-सफाई पर खास ध्यान देना बहुत जरूरी है। उसके हाथ साफ रखें, कुछ भी खाने से पहले 20 सैकेंड तक बच्चे के हाथ धोएं। 

 

छींकते समय एक से दूसरे व्यक्ति तक इंफैक्शन बहुत जल्दी फैलता है। इसके लिए हमेशा खांसते और छींकते समय बच्चे के रूमाल या टिश्यू जरूर दें। 
 

 

बच्चे को गर्म कपड़े पहनाएं ताकि सर्द हवाओं से बचाव हो सके। सर्दी से बचाव करने के लिए बच्चे को रोजाना 2-4 किशमिश खिलाएं। 


 

Content Writer

Priya verma