'Beer Swimming Pool' में लगाना चाहते हैं डूबकी तो जाएं इस देश

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 04:56 PM (IST)

घूमने-फिरने के शौकिन लोग दुनिया की अनोखी जगहों पर एक बार जरूर जाना चाहते हैं। देश हो या फिर विदेश दुनिया में बहुत सी खूबसूरत और दिलचस्प चीजें हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। लोग भी दूर-दूर से इन जगहों को देखने के लिए दूर-दूर से खींचे चले आते हैं। आप किसी जगह पर घूमने का मन बना रहे हैं और पुल में नहाने के भी शौकिंन हैं तो आपको बता दें कि यूरोप के देश ऑस्ट्रिया के टेर्रेंज में एक अनोखा पूल खुला है। जिसमें नहाने के लिए पानी नहीं बल्कि बीयर को भरा गया है। 


दुनिया के इस अनोखे स्विंमिग पूल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। बीयर स्वीमिंग पुल एक पुराने महल मे बना है,जिसमें सात पुल हैं और इसे शराब बनाने वाली स्टारर्कनबर्गर कंपनी ने बनवाया है। 

 इन पूलों में आसानी से नहाने के लिए इसकी लंबाई 13 फुट रखी गई है। जिसमें आराम से गोता भी लगाया जा सकता है और इसमें बीयर के साथ थोड़ा सा पानी भी मिलाया जाता है।

इसमें नहाने वाले लोगों को हिदायत दी जाती है कि पूल वाली बियर को न पीएं क्योेंकि इसे जल्दी नहीं बदला जाता। बीयर पीने के लिए लोग अलग से ऑर्डर भी दे सकते हैं। 

Punjab Kesari