ड्राई स्किन के लिए बैस्ट हैं ये टिप्स, ना ज्यादा खर्च और ना कोई इफैक्ट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 01:08 PM (IST)

त्वचा जब अपनी नमी खो देती है तो रूखापन बढ़ने लगता है। रूखे-सूखे हाथ-पैरों में दरारे पड़ने से दर्द भी होने लगता है। इसके अलावा चेहरे की ड्राई स्किन से ग्लो भी पूरी तरह से खत्म होने लगता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग फेशियल का सहारा लेते हैं ताकि ड्राई स्किन की परेशानी से राहत मिल सके। कई बार समय की कमी के कारण फेशियल नहीं करवा सकते तो घरेलू तरीके भी अपनाएं जा सकते हैं। 

ड्राई स्किन  से राहत पाने के घरेलू  नुस्ख़े 

शहद 


चेहरे पर 10 मिनट शहद लगाकर धो लें। 

दूध


ठंड़े दूध में ऑलिव ऑयल की 2 बूंद डालकर ड्राई स्किन पर लगाएं। 

बादाम का तेल 


बादाम का तेल और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करें। 

नारियल का तेल

 
नहाने से पहले नारियल के तेल से मसाज करें। 

 बेसन 


बेसन,हल्दी,शहद और दूध का फेस पैक फायदेमंद है।

Content Writer

Priya verma