Korean लड़कियों की हेल्दी और खूबसूरत स्किन का राज है ये 9 टिप्स

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 09:37 AM (IST)

बेदाग, निखरी और चमकती स्किन के लिए दुनियाभर में फेमस कोरियन महिलाएं अपनी ब्यूटी को लेकर काफी सजग रहती हैं। आज हम आपको उनके कुछ ऐसे ही ब्यूटी सीक्रेट्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी उनकी तरह खूबसूरत व फ्लॉलेस त्वचा पा सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि अपनी खूबसूरती को कैसे बरकरार रखती हैं कोरियन महिलाएं।

हॉट टॉवल मसाज

कोरियन महिलाएं रेगुलर हॉट टॉवल मसाज लेती हैं, जिससे उनकी त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और उनकी स्किन ग्लो करती है।

पिंपल्स के लिए करती हैं यह काम

अगर चेहरे पर कोई पिंपल निकल आए तो वह मेंस शेविंग फॉम लगाती हैं। इसे 5 से 10 मिनट चेहरे पर रखकर पानी से मुंह धो लें। ऐसा हफ्ते में 1-2 बार करें।

चेहरा धोने के लिए नमक का पानी

चेहरा धोने के लिए कोरिया की महिलाएं नमक के पानी का इस्तेमाल करती हैं। इससे त्वचा में नए सेल्स बनते हैं और चेहरे पर ग्लो आता है। अगर पिंपल्स निकले हो तो इसका इस्तेमाल ना करें।

डबल क्‍लीनजिंग

दिन में कम से कम 2 बार क्लींज करना भी उनकी रूटीन का हिस्सा होती है। इससे ना सिर्फ त्वचा में मौजूज गंदगी व धूल-मिट्टी निकलती है बल्कि यह त्वचा की डैड स्किन भी निकालता है।

स्नेल स्लाइम थेरेपी

स्नेल स्लाइम थेरेपी से खून का प्रवाह तेज होता है। साथ ही इससे गंदा खून भी बाहर निकल आता है, जिससे त्वचा में ग्लो बढ़ता है। इससे पिंपल्स, झुर्रियों और झाइयों जैसी समस्याएं उनसे दूर रहती है।

केमिकल्स फ्री प्रॉडक्ट्स का यूज

वह ज्यादातर ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो अल्कोहल और स्ट्रांग केमिकल्स फ्री होते हैं।

खास फेशियल मंत्र

मसाज करते समय वह 'मा मे मी मो मू' मंत्र 10 बार बोलती है और गहरी सांस लेती रहती हैं। इससे फेशियल मसल्‍स पर दवाब पड़ता है और त्वचा में कसावट आती है।

खूब पीती हैं पानी

ग्लोइंग स्किन के लिए वह खूब पानी पीती हैं। यह ना सिर्फ बॉडी के लिए अच्छा होता है बल्कि पानी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

ओवरनाइट ब्यूटी टिप्स

. रात को सोने से पहले वह क्लीजिंग, टोनिंग करती हैं।
. नहीं भूलती मेकअप रिमूव करना।
. सोने से पहले लगाती हैं फेस मिस्ट मास्क।
. जरूर लेती हैं 8-9 घंटे की नींद।
. वह हेल्‍दी फूड खाती है और सोडियम तत्‍वों को पूरी तरह अवॉइड करते है, खासकर रात के समय।

Content Writer

Anjali Rajput