जाह्नवी की खूबसूरती का राज है Oats, मां के टिप्स करती है फॉलो

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 03:48 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सिर्फ अपने स्टाइल व ड्रैसिंग ही नहीं बल्कि नैचुरल ब्यूटी को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, जाह्नवी की स्किन हमेशा ही ग्लोइंग दिखाई देती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वो कैमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स की बजाए नैचुरल चीजें लगाना पसंद करती हैं। एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया था कि वह अपनी मां श्रीदेवी के दिए घरेलू नुस्खे ही अपनाती हैं, जोकि उनकी खूबसूरती का राज हैं।

वहीं हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से कुछ और ब्यूटी सीक्रेट्स भी शेयर किए हैं।  दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मिरर सेल्फी शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ओट्स का बाउल, जिसे मैंने अपने चेहरे पर लगाया था।'

घर पर खुद बनाकर लगाएं ओट्स पैक

ओट्स ना सिर्फ डेड स्किन निकालने में मदद करता है बल्कि यह त्वचा को अंदर से पोषण भी देता है। साथ ही यह त्वचा में कोलेजन का स्तर भी बढ़ाता है, जिससे आप एंटी-एजिंग समस्याओं से बचे रहते हैं। खास बात तो यह है कि आप इसे घर पर बनाकर भी लगा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं घर पर ओट्स पैक बनाने का तरीका...

कैसे बनाएं?

इसके लिए सबसे पहले ओट्स को दरदरा पीस लें। अब इसमें शहद, ब्राउन शुगर व नींबू का रस मिक्स करके हल्के हाथों से मसाज करें और फिर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए पैक को साफ कर लें। हफ्ते में कम से कम 1-2 यह पैक जरूर लगाएं।

चलिए अब आपको बताते हैं जाह्नवी कपूर के कुछ और ब्यूटी सीक्रेट्स...

बेसन-चंदन का फेस मास्क

जाह्नवी अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए घर का बना होममेड मास्क इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए 2 टीस्पून बेसन, थोड़ा सा चंदन पाउडर, 1 चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 1-2 घंटे लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो दें। ध्यान रहे कि चेहरा धोने के बाद फेसवॉश और साबुन का प्रयोग ना करें।

लगाती हैं होममेड स्क्रब

जाह्नवी बताती हैं, 'मम्‍मी मुझे और खुशी को जो फल ब्रेकफास्‍ट में बच जाते थे , वो चेहरे पर लगाने को देती थीं। वह बोलती थीं कि इससे त्‍वचा को एंटी ऑक्‍सीडेंट मिलता है। मम्‍मी की बताई हर बात को मैं और खुशी आज भी फॉलो करते हैं।'

शाइनी बालों के लिए अंडा व बीयर

जाह्नवी ने बताया कि वह बालों में अंडा, बीयर और मेथी लगाती हैं। इससे न सिर्फ उनके बाल लंबे और मजबूत होते हैं बल्कि यह नुस्खे डैंड्रफ जैसी परेशानियों को भी दूर रखते हैं। इसके अलावा वह हफ्ते में 1-2 बार बालों की चम्पी भी करती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput