अनार हो या केले का छिलका, चेहरा निखारने में आते है बड़े काम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 11:40 AM (IST)

अक्सर हम फलों को जर्म्स फ्री करने के लिए उन्हें धोते है या उनका छिलका ही निकाल कर फैंक देते है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई फलों के छिलके आपके काफी काम आ सकते है। जी हां, आप उन फलों के छिलको का फैसपैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते है। आइए जानते है आप कौन से फलों का कैसे फैसपैक बना सकते है और अपने चेहरे को निखार सकते है। 


1. केले के छिलके
केले के छिलको में विटामिन्स और प्रोटीन मौजूद होते है। इन चेहरे पर मौजूद स्ट्रेच को कम करते है और सूरज की तेज किरणों से त्वचा को बचाएं ऱखता है। 

इस्तेमाल करने का तरीका 
केले के छिलकों को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें। फिर इसमें दही मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें।इसके अलावा चेहरे पर केले के छिलकों को हल्के हाथों से रगड़ें। 2-3 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इसे चेहरा एक दम साफ हो जाएगा। 

2. अनार के छिलके
अनार के छिलके स्किन टोन के  pH लेवल को बैलेंस करके रखते है। इसी के साथ इनको चेहरे पर लगाने से झुर्रियां दूर होती है। 

इस्तेमला करने का तरीका 
अनार के छिलको को सुखा लें। फिर उन्हें क्रश करें और उसमें 1 चम्मच नींबू रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं। अब इस फैसपेक को चेहरे पर लगाएं। फिर 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें।


 

Punjab Kesari