जन्नत से कम नहीं इस देश का स्लम एरिया, तस्वीरें देखें तो जानें

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 01:32 PM (IST)

पंजाब केसरी(ट्रैवलिंग)-  इंडोनेशिया में घूमने के लिए वाइल्ड लाइफ का आप करीब से मजा ले सकते हैं लेकिन इस देश में एक ऐसी जगह भी है जो कुदरती रूप से सुंदर नही है। इस गंदी बस्ती को लोगों ने खूबसूरत बनाया है। इनकी काबलियत को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां चाह वहां राह। 

पहले जिस जगह पर स्लम एरिया हुआ करता था अब (Kampung Pelangi)  नाम की यह जगह लोगो में खूब चर्चित है। यहां की खूबसूरती को देखने के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है। इसे अब रेनबो(Rainbow Village) के नाम से भी जाना जाता है। 

 


इंडोनेशिया के सेमरांग शहर में सेंट्रल जावा नाम की एक कम्युनिटी ने गंदी बस्ती को खूबसबरत टूरिस्ट प्लेस में बदलने का काम किया। पहले यहां पर लोग आने से कतराते थे लेकिन अब इसकी खूबसूरतू देखकर लोग यहां दूर- दूर से आते हैं। 

इस बस्ती को ठीक करने में करीब 22 हजार हजार डॉलर का खर्च आ चुका है। अब यहां पर खूबसूरत रास्ते,सुंदर चित्रकारी और खुशनुमा माहौल देखने को मिलता है। 
 

Punjab Kesari