Dubai का खूबसूरत पार्क जो है रंग-बिरंगे फूलों से मशहूर

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 05:08 PM (IST)

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग) : दुबई घूमने की सबसे बेहतरीन जगह है। छुट्टियां मनाने कई लोग दुबई जाना ही पसंद करते हैं। यहां की बड़ी-बड़ी इमारतें और रेगिस्तान देखने में बहुत बढ़िया हैं। इसके अलावा दुबई में एक मिरेकल गार्डन है  जो दुनिया के सबसे बड़े फ्लावर गार्डन के लिए मशहूर है। यहां बहुत खूबसूरत और कई प्रकार के फूल हैं जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां आते हैं। इन गार्डन में पवन चक्की और इंद्रधनुष के आकार में भी फूलों को लगाया गया है। 
यह बाग रेगिस्तान के बीचों-बीच बना हुआ है जो देखने में एक दम अद्भूत लगता है। रेगिस्तान के बीच में बना होने के कारण टूरिस्टों को यहां जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह गार्डन 18 एकड़ में फैला हुआ है और यहां 4 करोड़ 50 लाख फूल लगे हैं। 

 

Punjab Kesari