सर्दियों में 'जन्नत' बन जाती है ये जगहें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 12:59 PM (IST)

ट्रैवलिंग:  किसी ने सच ही कहा है कि परिर्वतन ही प्राकृति का नियम है। समय बदलने के साथ कुछ चीजों में भी बदलाव आ जाता है। कुछ बदलाव इंसान करता है तो कुछ प्राकृतिक बदलाव आ जाते है। जी हां, आज हम दुनिया में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बात कर रहे है, जहां का प्राकृतिक का नजारा सर्दियों में बदल जाता हैं। यह देखने बहुत ही खूबसूरत लगता है। आइए देखते है इन जगहों पर हुए बदलाव। 


1. St Joseph Lighthouse, Michigan (USA) 

अमेरिका में मौजूद मिशिगन की इस जगह पर गर्मियों में समुद्री तूफ़ान का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, वहीं सर्दी के दिनों में यह जगह बर्फ से ढक जाती है। 

2. Lake Bled(Slovenia)

गर्मी के दिनों यहां खूबसूरत हरियाली देखने को मिलती है , सर्दी में इस जगह का नजारा ही बदल जाता है। 

3. Hamnoy(Norway)

नॉर्वे में बसी इस जगह पर सर्दियों का मौसम देखने वाला होता है। इस मौसम में, यहां घर और पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछ जाती है। 

4. The Historic Village Of Shirakawa-Go(Japan)

गर्मियों में यहां हरियाली ही दिखाई देती है, वहीं ठंड के मौसम में चारों ओर बर्फ ही बर्फ देखने को मिलती है। 

5. Lake Wanaka, New Zealand

सर्दियों में यहां का नजारा बर्फ के कारण सफ़ेद हो जाता है। 

Punjab Kesari